रांची में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 मैच को लेकर टिकटों की बिक्री शुरू

रांची में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 मैच को लेकर टिकटों की बिक्री शुरू

रांची में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 मैच को लेकर टिकटों की बिक्री शुरू

रांची, 15 नवम्बर । रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच खेला जाना है। इसे लेकर जेएससीए तैयारी में जुट गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले इस मैच को लेकर सोमवार से टिकटों की बिक्री शुरू हो गई। इस दौरान सुबह दस से शाम पांच बजे तक टिकटों की बिक्री आज सोमवार, 16 और 17 नवंबर तक होगी। टिकटों की बिक्री और मैच को लेकर कोरोना को देखते हुए बीसीसीआई ने निर्देश जारी किया है। स्टेडियम में प्रवेश के लिए जेएससीए मैनेजमेंट कमेटी ने नियम तय कर दिए हैं।

दूसरी ओर सोमवार को टिकट खरीदने के लिए लोग अहले सुबह से ही लाइन में लग गए थे। टिकट लेने के लिए लोगों की लंबी भीड़ देखी गई। एक व्यक्ति को अधिकतम तीन टिकट ही मिलेगा। सुरक्षा को देखते हुए स्टेडियम के आसपास काफी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने जो निर्देश जारी किया है उसके अनुसार स्टेडियम में उन दर्शकों को ही इंट्री मिलेगी, जिन्होंने कोविड वैक्सीन का दोनों डोज ले ली है या जिनके पास 15 नवंबर के बाद की आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट होगी। स्टेडियम में इंट्री से पूर्व जांच दल को सर्टिफिकेट दिखाना होगा। सभी दर्शकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा, बिना मास्क के इंट्री नहीं मिलेगी। गेट में प्रवेश के समय एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाये रखनी होगी। टिकट पर अंकित सीट नंबर पर ही बैठना होगा, नहीं तो मैच देखने से वंचित होना पड़ सकता है। दोपहर एक से दो बजे तक लंच ब्रेक रहेगा।