महापौर ने गुरू पूर्णिमा पर शंकराचार्य से लिया आशीर्वाद

महापौर ने कहा, गुरू व्यक्ति एवं सर्वशक्तिमान के बीच एक कड़ी

महापौर ने गुरू पूर्णिमा पर शंकराचार्य से लिया आशीर्वाद

प्रयागराज,। महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर जगद्गुरु शंकराचार्य तथा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के सदस्य वासुदेवानंद सरस्वती व श्री पंचायती आखाड़ा उदासीन महाराज शिवानंद के मठ जाकर अंगवस्त्रम् व श्रीफल भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।



इस अवसर पर महापौर ने कहा कि गुरु का दर्जा भगवान के बराबर माना जाता है। क्योंकि गुरु व्यक्ति और सर्वशक्तिमान के बीच एक कड़ी का काम करता है। मनुष्य जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश लाने वाले गुरू को हमारी संस्कृति में देवतुल्य माना गया है। गुरु एक शिक्षक ही नहीं बल्कि अपने ज्ञान से शिष्य के सभी दोषों को दूर कर हर संकट से बाहर निकालने वाला मार्गदर्शक भी होता है। इससे न वो सिर्फ शिष्य के जीवन को संवारते हैं, बल्कि समाज व राष्ट्र निर्माण में भी अहम योगदान देते हैं।