मथुरा : बांग्लादेशियों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश कराने वाला शातिर गिरफ्तार
मथुरा : बांग्लादेशियों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश कराने वाला शातिर गिरफ्तार
मथुरा, 04 फरवरी । बांग्लादेशी नागरिक एवं रोहिंग्या मुस्लिम नागरिकों को उचित धनराशि लेकर अवैध रूप से भारतीय सीमा में लाने व ले जाने का कार्य करने वाले बांग्लादेशी नागरिक को स्थानीय अभिसूचना इकाई आर्मी इण्टेलिजेंस थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से को मोबाइल फोन एवं 1 सिम बांग्लादेशी एवं 01 सिम भारतीय बरामद की हुई है।
गौरतलब हो कि अवैध बांग्लादेशी राष्ट्रिकों की खोजबीन के लिये चलाये जा रहे अभियान में शुक्रवार को बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या मुस्लिम नागरिकों को उचित धनराशि लेकर अवैध रूप से भारतीय सीमा में लाने व ले जाने का कार्य करने वाले बांग्लादेशी मो. कमरूल पुत्र मो. मेहताब बिस्सुस निवासी पारियारदंगा कॉमर्शियल ऐरिया खानजहाँन अली खुलना बांग्लादेश को के.आर. इण्टर कॉलेज के गेट से नई बस्ती की तरफ से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक कमरुल बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या मुस्लिम नागरिकों को रुपये लेकर अवैध रूप से भारतीय सीमा में लाने व ले जाने का कार्य तथा जबरदस्ती से कम मजदूरी पर कूड़ा कबाड़ा छटवाने का कार्य कराता था। इसके पास से बरामद किए गए विदेशी नागरिक वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी है।
पुलिस के अनुसार है विदेशियों को बिना अनुमति के भारत में प्रवेश करने, विदेशियों को शरणार्थी कार्ड बनवाने का लालच देकर 40 हजार बांग्लादेशी टाका लेकर बांग्लादेश से अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश कराता है।
गिरफ्तार करने वाले टीम
प्र.नि. प्रदीप कुमार शर्मा एलआईयू प्र.नि. संजय कुमार पाण्डेय कोतवाली रितेश कुमार अजयपाल मुआ रवि कान्त कुमार आर्मी इण्टेलिजेंस टीम शामिल रहे।