प्लास्टिक मुक्त कुम्भ के प्रति सभी को करें जागरूक : डीएम 

डीएम ने कहा, अध्यात्म एवं अध्यापक एक दूसरे के है पूरक

प्लास्टिक मुक्त कुम्भ के प्रति सभी को करें जागरूक : डीएम 

प्रयागराज, 02 दिसम्बर । जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार मांदण ने महाकुम्भ के सुरक्षित, स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त आयोजन के जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से केपी ग्राउण्ड में आयोजित स्कूटी-बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने कहा कि प्रयागराज में यह विश्व स्तरीय आयोजन हम सब के लिए गौरव का विषय है। महाकुम्भ को स्वच्छ, सुरक्षित एवं प्लास्टिक मुक्त बनाये जाने के प्रति कृत संकल्पित है।

रैली को सम्बोधित करते हुए डीएम ने स्वच्छता शपथ दिलाते हुये कहा कि अध्यात्म और अध्यापक एक दूसरे के पूरक है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज में आकर मुझे अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है। त्रिवेणी तट पर आयोजित महाकुम्भ में शिक्षकों के ज्ञान, अध्यात्म, समर्पण एवं सेवा की भावना इस आयोजन को भव्य दिव्य नव्य, सुरक्षित स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने में अवश्य सफल होगी। हमारे विद्यार्थी जन-जन को प्लास्टिक मुक्त कुम्भ के प्रति जागरूक करेगें एवं सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को बताते हुये स्वच्छ कुम्भ की ओर बढ़ रहे है। यह हम सब के लिए प्रेरणादायी है।

इस अवसर पर जिले के माध्यमिक विद्यालयों के दो हजार से अधिक शिक्षक, शिक्षिकाएं, स्काउट गाइड, बेसिक शिक्षा के शिक्षक, शिक्षिकाएं अपनी-अपनी स्कूटी, बाईक के साथ रैली में शामिल हुए। डीआईओएस पीएन सिंह ने डीएम एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहित सभी का स्वागत करते हुए कहा कि डीएम के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में कार्ययोजना के माध्यम से निरंतर जन जागरूकता अभियान का संचालन कराया जा रहा है।

कार्यक्रम में जगत तारन गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं समुद्र मन्थन की थीम पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। संचालन डॉ प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। रैली केपी ग्राउण्ड से शुरू होकर मेडिकल चौराहा, हनुमान मन्दिर चौराहा, पत्थर गिरजा चौराहा, एकलव्य चौराहा, एजी आफिस चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा, हिन्दू हास्टल चौराहा, इण्डियन प्रेस चौराहा, महर्षि भरद्वाज चौराहा से जगत तारन गर्ल्स इण्टर कालेज होते हुये केपी इण्टर कालेज मैदान में समाप्त हुयी। कार्यक्रम में एडीआईओएस एलबी मौर्य, डॉ बीएस यादव, खेल सचिव बृजेश श्रीवास्तव सहित जनपद के राजकीय-माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे। डीआईओएस ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुये रैली में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए सभी की सराहना की।