अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने पर भुगतने पड़ेंगे अधिकारियों को गम्भीर परिणाम : केसरी देवी पटेल
अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने पर भुगतने पड़ेंगे अधिकारियों को गम्भीर परिणाम : केसरी देवी पटेल
प्रयागराज, 01 अगस्त । फूलपुर लोकसभा की सोरांव विधानसभा अंतर्गत चांद सराय गांव में कुछ दिन पूर्व देवनारायण पटेल की पत्नी रंजना देवी की वीभत्स तरीके से हुई हत्या से दुखी फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास पहुंची।
उन्होंने परिवार जनों से घटना की पूरी जानकारी लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक गंगापार से वार्ता कर घटना का खुलासा कर तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी की बात कही। उन्होंने वहां ग्राम वासियों की शिकायतें भी सुनी। जिसमें प्रतिबंधित नशीले पदार्थ समैक, गांजा बेचने की बात गांव के लोग जोर शोर से कर रहे थे। जिसे सांसद ने गम्भीरता से सुनते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उन्होंने घटना पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि अगर गिरफ्तारी तत्काल नहीं होती और पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता तो अधिकारियों के ऊपर निश्चित गाज गिरेगी। इस अवसर पर शंभूनाथ पटेल, राम पलट पटेल, आलोक पांडेय, कुलदीप सोनी, जयप्रकाश पटेल, धीरेंद्र कुमार केसरवानी, सांसद मीडिया प्रभारी पार्षद पवन श्रीवास्तव, सुरेश चंद चौरसिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।