लोकसभा चुनाव-2024 : बसपा ने नौ और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की
लोकसभा चुनाव-2024 : बसपा ने नौ और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की
लखनऊ, 24 मार्च । लोकसभा चुनाव-2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने एक ही दिन में उम्मीदवारों के नाम की दूसरी सूची जारी की है, जिसमें नौ प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इससे पहले बसपा ने 16 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की थी।
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की ओर से जारी की गई सूची में कानपुर से कुलदीप भदौरिया और आगरा से पूजा अमरोही को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, हाथरस (एससी) से हेमबाबू धनगर और मथुरा से कमल कान्त उपमन्यू, फतेहपुर सीकरी से राम निवास शर्मा, फिरोजाबाद से सतेन्द्र जैन सौली को उम्मीदवार बनाया है।
इसके अलावा इटावा (एससी) से सारिका सिंह बघेल, अकबरपुर (कानपुर) से राजेश कुमार द्विवेदी और जालौन (एससी) से सुरेंद्र चंद्र गौतम के नाम की घोषणा हुई है। पहली सूची में 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था।