सफलता में आलस्य सबसे बड़ी चुनौती : ब्रजेश पाठक

उप मुख्यमंत्री ने पॉच दिवसीय योग शिविर का किया उद्घाटन

सफलता में आलस्य सबसे बड़ी चुनौती : ब्रजेश पाठक

प्रयागराज, 04 नवम्बर । शहर के केपी कॉलेज ग्राउंड पर शुक्रवार से पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया। मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक ने वहां मौजूद युवाओं से कहा कि जो भी करें पढ़ाई या कोई काम अपने जीवन में परफेक्शन जरूर लाएं। सफलता में आलस्य सबसे बड़ी चुनौती है। सफल होने के लिए कई परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है।

उन्होंने योग करने पर विशेष बल देते हुए कहा कि हमें योग जरूर करना चाहिए। इसे करने से आप स्वस्थ, तनाव रहित और चिड़चिड़ापन को दूर कर सकते हैं। योग से हमारा शरीर ऊर्जावान बना रहता है। उन्होंने आईएएस और पीसीएस की तैयारी कर रहे छात्रों से आवाहन किया कि जो भी करें अपने लक्ष्य को कड़ी मेहनत से पाने के लिए करें, और निरंतर प्रयास करते रहें। अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पूरी ताकत लगा दें। आप सभी लोगों से निवेदन है कि अपने माता-पिता की सेवा एवं बड़ों का आदर-सम्मान जरूर करें। क्योंकि बिना इनके आशीर्वाद के आप किसी भी क्षेत्र में सफल नहीं हो सकतें।



इसके पूर्व इकरा आईएएस (आईक्यूआरए आईएएस) द्वारा आयोजित इस योग शिविर में डिप्टी सीएम का माल्यार्पण व स्वागत कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अवध ओझा एवं धर्मेन्द्र जायसवाल ने किया। जबकि योगर्षि स्वामी कर्मवीर महाराज को शॉल ओढ़ाकर उपमुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम में न्यूरो सर्जन एनएन गोपाल, मंजरी ओझा, रजनी जायसवाल, शाह फैजल, अविनाश, जितेंद्र, भैययन, भानु मिश्रा, हिमांशु भाटी और पदुम जायसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र जायसवाल ने योग शिविर में आए सभी लोगों को धन्यवाद दिया।