किन्नर कल्याण बोर्ड की बैठक आठ अगस्त को
किन्नर कल्याण बोर्ड की बैठक आठ अगस्त को
प्रयागराज, 30 जुलाई । किन्नर कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश की वरिष्ठ सदस्य एवं किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरि की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक 08 अगस्त को सर्किट हाउस प्रयागराज में शाम 4 बजे से होगी। जिसकी अध्यक्षता डीएम प्रयागराज संजय कुमार खत्री करेंगे।
उक्त जानकारी महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी ने देते हुए बताया है कि बैठक में महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि रायबरेली में बैठक के बाद वह शाम 4 बजे सर्किट हाउस, प्रयागराज में बैठक लेंगी। इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा किन्नरों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के लाभ उनकी सुरक्षा, 7 पहचान पत्र सहित अन्य मामलों पर विस्तार से चर्चा के बाद उनको लागू कराने पर जोर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभी तक 25 जिले में किन्नरों के हितों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा किया है, जिसमें सुधार की जरूरत है। कहा कि सरकार सभी योजनाएं संचालित कर रही है, लेकिन अफसरों की लापरवाही से उसका लाभ किन्नरों को समय से नहीं मिल पा रहा है।