किन्नर अखाड़ा ने माघ मेला में शिविर के लिए किया भूमि पूजन
किन्नर अखाड़ा ने माघ मेला में शिविर के लिए किया भूमि पूजन
प्रयागराज, 04 जनवरी। किन्नर अखाड़ा ने माघ मेला के ओल्ड जीटी रोड संगम लोवर चौराहे पर शिविर के लिए भूमि पूजन पूरे विधि विधान से गुरूवार को किया।
उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने बताया कि शिविर में पूजन, हवन, अन्नक्षेत्र सहित अन्य कार्यक्रम मकर संक्रांति से शुरू होकर माघी पूर्णिमा तक चलेगा।
माघ मेला में किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नंद गिरि सहित सभी महामंडलेश्वर, महंत, पीठाधीश्वर सहित सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। इस दौरान महाकुम्भ मेला के तैयारियों पर विस्तार से चर्चा होगी। कौशल्यानंद गिरि ने बताया कि किन्नर संत माघ मेला में कल्पवास करते हुए सभी मुख्य स्नान पर्वों पर बड़ी संख्या में शिष्यों सहित गंगा और संगम स्नान करेंगे।
इस अवसर पर भूमि पूजन में उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि महाराज, प्रयागराज की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरी, किन्नर वेलफेयर बोर्ड की सदस्य महंत वैष्णवी नंद गिरि, श्रीमहंत संजनानंद गिरि, शोभा, नैना सहित बड़ी संख्या में शिष्य उपस्थित रहे।