चालक को ट्रक में बंधक बनाकर किया किडनैप, लाखों का सामान लूटा
चालक को ट्रक में बंधक बनाकर किया किडनैप, लाखों का सामान लूटा
नई दिल्ली, 12 नवंबर । बाहरी उत्तरी जिले के अलीपुर इलाके में बीते मंगलवार को एक खड़े ट्रक में जबरन घुसकर बदमाशों ने चालक को किडनैप कर लिया। उसको घंटों तक दिल्ली की सड़कों पर बंधक बनाकर घुमाया गया और ट्रक में रखे लाखों रुपये के ब्रांडेड कपड़े को लूट लिया।
बाद में बदमाशों ने चालक को ट्रक समेत छोड़ दिया। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान गौतमपुरी निवासी जमीर के रूप में हुई है। आरोपित के कब्जे से 12 डेनिम फैब्रिक के रोल बरामद किये हैं। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर उसके बाकी साथियों के बारे में जानने की कोशिश कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि बीते मंगलवार को अलीपुर में एक ट्रक लूटने की पीसीआर कॉल हुई थी। अलीपुर थाने में तैनात एसआई दीपक को मौके पर भेजा गया था। गांव मसेना मिर्जापुर जिला- अम्बेडकर नगर यूपी के रहने वाले शिकायतकर्ता राम कृपाल ने बताया कि वह एक ट्रक ड्राइवर हैं, सोमवार की शाम सात बजे शाम उसने प्रताप स्पिनटेक्स गांव मोहरा, अंबाला कैंट, हरियाणा से डेनिम फैब्रिक रोल्स लोड करवाए थे,जिनको बकोली इलाके में डिलीवर किया जाना था।
मंगलवार रात पौने दो बजे वह माल और ट्रक लेकर बकोली पहुंचा और अपना ट्रक ग्रीन्स रिसॉर्ट्स, बकोली के पास सर्विस रोड पर खड़ा कर दिया था। उसने ट्रक बंद करके उसी में सो गया था। कुछ देर बाद चार बदमाश आए और उसके ट्रक की खिडक़ी पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया। चारों जबरन अंदर घुस आए। उनमें से एक ने ट्रक चलाना शुरू कर दिया और बाकी लोगों ने पीड़ित के हाथ और पैर रस्सियों से बांध दिए और उसे गंदा नाला, सर्विस रोड भलस्वा के पास छोड़ दिया। दो लुटेरे लोडेड ट्रक को अपने साथ ले गए और कुछ घंटों के बाद वे ट्रक लेकर वहां वापस आ गए और भाग गए।
पीड़ित ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। उसने जब ट्रक पर वापिस आकर देखा, कपड़े के 42 रोल गायब थे। अलीपुर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया। एसएचओ संजीव कुमार की देखेरख में पुलिस टीम को आरोपितों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस ने वारदात की जगह और उसके आसपास के रूट पर लगे सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।
ऐसी वारदात करने वालों की लिस्ट बनाई जिसमें पता लगाया गया कि कौन कौन गैंग तिहाड़ जेल से बाहर आए हुए हैं। सभी के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई। कई संदिग्धों पर निगाह रखी गई और कुछ से पूछताछ की गई। ट्रक में लगी सीपीएस रूट को खंगाला गया। इस बीच एक पुख्ता जानकारी के बाद आरोपित जमीर को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर 12 डेनिम फैब्रिक के रोल बरामद किये।