कार्तिक नवमी : 14 कोस पथ पर बढे श्रद्धालुओं के आस्था के पग

रामनगरी अयोध्या की प्रसिद्ध चौदहकोसी परिक्रमा हुई शुरू

कार्तिक नवमी : 14 कोस पथ पर बढे श्रद्धालुओं के आस्था के पग

अयोध्या,12 नवम्बर । कार्तिक नवमी तिथि पर्व पर राम नगरी अयोध्या की प्रसिद्ध 14 कोसी परिक्रमा प्रातः 10:22 के मुहूर्त पर प्रारंभ हो गई। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अयोध्या में डेरा जमा लिया है। पूरे परिक्रमा पथ पर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विभिन्न समाजसवी संगठनों के साथ प्रशासन और नगर निगम ने सेवा कैंप लगा रखे हैं।


रामनगरी अयोध्या की प्रसिद्ध चौदहकोसी परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पहले से ही मुस्तैद है। सभी प्रमुख मार्गों व चौराहों पर पुलिस बल तैनात हैँ। आवागमन को नियंत्रित रखने के लिए कई स्थानों पर अस्थाई बैरियर बनाए गए हैं तो रूट डायवर्जन भी लागू है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय की ओर से परिक्रमा के सकुशल आयोजन के लिए निर्देश हैं। निर्देशों के तहत ही गुरूवार की शाम से सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस फोर्स की तैनाती हैं। पुख्ता सुरक्षा प्रबंध के लिए पूरे मेला क्षेत्र को मजिस्ट्रेट व राजपत्रित अधिकारियों के जिम्मे किया गया है तो पीएसी व अर्द्धसैनिक बलों की भी निगेहबानी में हैं।


20 से अधिक पुलिस उपाधीक्षक और पुलिस फोर्स की है तैनाती

सुरक्षा प्रबंध के तहत दस से अधिक सहायक पुलिस अधीक्षक, 20 से अधिक पुलिस उपाधीक्षक की तैनाती की गई है। जिले के अतिरिक्त अन्य जनपदों के 30 पुलिस निरीक्षक सहित तीन सौ उपनिरीक्षकों की सुरक्षा के दृष्टि ड्यूटी लगी है। धर्मनगरी के प्रमुख मंदिरों के बाहर व अंदर खास सतर्कता बरती जा रही है तो सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। आतंकी वारदात को नाकाम करने के लिए एटीएस भी मेला क्षेत्र में तैनाती है। इसके अतिरिक्त चीता मोबाइल सहित कई टीमों को सचल दल में शामिल किया गया है। नदी के घाटों पर जल पुलिस व एसडीआरएफ की तैनाती की गई है।