अयोध्या : रावण का 110 फिट ऊंचा पुतला किया गया दहन, प्रधानमंत्री ने आयोजकों को दी बधाई

अयोध्या : रावण का 110 फिट ऊंचा पुतला किया गया दहन, प्रधानमंत्री ने आयोजकों को दी बधाई

अयोध्या : रावण का 110 फिट ऊंचा पुतला किया गया दहन, प्रधानमंत्री ने आयोजकों को दी बधाई

अयोध्या, 15 अक्टूबर । विजयादशमी के अवसर पर अयोध्या की रामलीला में लक्ष्मण किला के मैदान में 110 फिट ऊंचा रावण का पुतला दहन किया गया। सरयू तट लक्ष्मण किला के मैदान में सवा सात बजे दिल्ली से लाए गए 110 फीट के रावण के पुतले का दहन हो गया।

शुक्रवार को राम-रावण युद्ध में रावण की मृत्यु के बाद रामलीला में 110 फिट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। इसमें 250 पटाखे व 300 फुलझड़ी लगाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र भेजकर रामलीला के आयोजकों को दशहरा की बधाई दी है।

वर्चुअल रूप से आयोजित रामलीला में रावण के रूप में शहबाज खान, हनुमान के रूप में बिन्दू दारा सिंह की के रोल को देख दर्शक भावविभोर रहे। अयोध्या से रामलीला समिति द्वारा आयोजित राजेंद्र निवास की पारम्परिक रामलीला में 40 फिट ऊंचे रावण के पुतले का दहन भी आज देर रात होगा, जिसमें आतिशबाजी नहीं किया जायेगा।
राम नगरी में दशहरे पर मेले का आयोजन नहीं होता है। इस दिन अयोध्या और आसपास के जिलों से एक हजार से ज्यादा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन सरयू में किया जाता है। इस वर्ष अयोध्या जनपद में ही 1376 दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित हैं। इनका विसर्जन अयोध्या के संत तुलसीदास घाट व फैजाबाद कैंट के निकट निर्मली कुंड पर हो रहा है।

जिला प्रशासन कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए लक्ष्मण किला के मैदान में फिल्मी सितारों की रामलीला में अतिथियों मीडिया कर्मियों के अलावा चुनिंदा लोगों को ही प्रवेश ही अनुमति दिया गया।

अयोध्या की रामलीला को 20 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा

लक्ष्मण किला के मैदान में हो रही फिल्मी सितारों द्वारा रामलीला को इस बार सोशल मीडया पर 20 करोड़ लोगों ने देखा। राम लीला का सीधा प्रसारण दूरदर्शन ने लाइव प्रसारण प्रतिदिन किया है।