कानपुर: कुएं में गिरे भैंस के बच्चे को बचाने में तीन की मौत, जहरीली गैस से दो अचेत

कानपुर: कुएं में गिरे भैंस के बच्चे को बचाने में तीन की मौत, जहरीली गैस से दो अचेत

कानपुर: कुएं में गिरे भैंस के बच्चे को बचाने में तीन की मौत, जहरीली गैस से दो अचेत

कानपुर, 11 जुलाई । बिल्हौर थाना कानपुर आउटर के गौरी गांव में रविवार देर शाम कुएं में गिरे भैंस के बच्चे को बचाने की कोशिश में तीन लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई। दो व्यक्ति को अचेतावस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे है।


बिल्हौर थाना क्षेत्र के गौरी गांव के बाहर मौजूद सरकारी कुएं में रविवार शाम एक भैंच का बच्चा गिर गया। उसे बचाने के लिए राम गुलाम का 19 वर्षीय बेटा प्रदीप, रामकुमार का 20 वर्षीय बेटा योगेन्द्र छोटी और दूसरा बेटा शैलेन्द्र बापू 18 वर्ष तथा विशम्भर का बेटा गुड्डू तथा राम बहादुर कुएं में रस्सी के सहारे गए। जहां एक के बाद एक अचेत होते गए। इस दौरान वहां ग्रामीण जुट गए।


मामला गम्भीर होते ही ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी को दी। घटना की खबर मिलते ही क्षेत्राधिकारी विल्हौर एवं बिल्हौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे। कुएं में अचेत हुए लोगों को को किसी तरह बाहर निकलवाया और सभी को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में लेजाकर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्रदीप 19वर्ष, योगेन्द्र छोटी 20वर्ष तथा शैलेन्द्र बापू 18वर्ष को मृत घोषित कर दिया और गुड्डू एवं राम बहादुर का उपचार शुरू कर दिया है। पुलिस कहना है कि कुएं में जहरीली गैस होने की वजह से उक्त सभी लोगों की मौत हुई है।