संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ज्वाला देवी के बच्चों ने लहराया परचम

संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ज्वाला देवी के बच्चों ने लहराया परचम

संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ज्वाला देवी के बच्चों ने लहराया परचम

प्रयागराज, 02 नवम्बर। केशव संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज सिविल लाइन्स, प्रयागराज के छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट मेधा शक्ति का प्रदर्शन करते हुये 10 स्वर्ण, 05 रजत तथा 02 कांस्य पदक सहित कुल 17 पदक प्राप्त किये।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह ने बताया कि मंगलवार को केशव संकुल की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन परेड ग्राउन्ड में किया गया। जिसमें केशव संकुल के अन्तर्गत ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज सिविल लाइन्स, प्रयागराज के छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट मेधा शक्ति का प्रदर्शन करते हुये कुल 17 पदक प्राप्त किये।

प्रधानाचार्य ने बताया कि स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों में सिद्धार्थ राणा-गोला फेंक में स्वर्ण, अर्पित कुमार सरोज-100 मीटर में स्वर्ण, पुष्पेन्द्र चौरासिया-100, 200 मीटर लम्बी कूद में तीन स्वर्ण, विशाल पाण्डेय-800 मीटर में स्वर्ण, मो. शहबान-चक्का फेंक में स्वर्ण, कृष्ण गोपाल-गोला फेंक अण्डर-17 में स्वर्ण तथा रजत जैसवार-3000, 1500 मी दौड़ में दो स्वर्ण पदक प्राप्त किये।

उन्होंने कहा कि छात्रों की इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय अपितु पूरे महानगर का नाम रोशन हुआ है। इस विजय के लिये विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार, प्रान्त संगठन मंत्री (काशी प्रान्त) डॉ राम मनोहर, प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह, क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख जगदीश सिंह ने विजयी छात्रों का सम्मान करते हुये उन्हें माला पहनाकर उनका मुंह मीठा करवाया।


विद्यालय के अध्यक्ष च्यवन भार्गव, प्रबंधक संजय सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव ने विजयी छात्रों तथा उनके कोच विजय मौर्य एवं अजीत सिंह को उनकी इस विशिष्ट उपलब्धि पर बधाई दी।