जवाहर बाग कांड फिर आया बाहर, सीजेएम कोर्ट में गुरूभाई ने दिया प्रार्थना पत्र

गुरूभाई ने जवाहर बाग कांड के मुख्य आरोपी के अपहरण का आरोप लगाया पुलिस पर, सीजेएम कोर्ट में दिया प्रार्थना पत्र

जवाहर बाग कांड फिर आया बाहर, सीजेएम कोर्ट में गुरूभाई ने दिया प्रार्थना पत्र

मथुरा, 22 नवम्बर। मथुरा में झकझोर देने वाला जवाहर बाग कांड के मामले में सोमवार को मुख्य आरोपी रामवृक्ष यादव के गुरुभाई राजनारायण शुक्ला ने रामवृक्ष के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। उसने बुलेरो सवार अज्ञात पुलिसकर्मियों पर अपरहण कर गायब करने या फिर हत्या करने का आरोप लगाया है।

गौरतलब हो कि दो जून 2016 की शाम साढ़े पांच बजे जवाहर बाग कांड में सत्याग्रह करने वाले लोगों ने आगजनी और पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। मुख्य आरोपी रामवृक्ष यादव की अभी तक जिंदा व मरने की पुष्टि नहीं हो सकी है।

सोमवार इस मामले में राजनारायण शुक्ला निवासी मिसरौलिया दुर्वासा जिला बस्ती की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र सीजेएम कोर्ट में दिया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि रामवृक्ष यादव पुत्र भोला यादव निवासी गांव रायपुर बाधपुर थाना मरहद जिला गाजीपुर के नेतृत्व में 15 मार्च 2014 को जयगुरूदेव का मृत्यु प्रमाण पत्र दिए जाने के लिए सत्याग्रह पर बैठे थे। इस बीच किसी ने भी हमारी बात नहीं सुनी तो स्वाधीन भारत ने न्यायालय की शरण ली।

आरोप लगाया है कि सत्याग्रह को खत्म कराने के लिए 2 जून 2016 की शाम करीब 5 बजे जवाहर बाग कांड करा दिया गया। बाउंड्री तोड़कर जवाहर बाग में घुसी पुलिस को देख सत्याग्रह कर रहे लोग जान बचा कर भागने लगे। रामवृक्ष यादव अपने सहयोगी राजनारायन शुक्ला, अमित गुप्ता, विवेक यादव, हरनाथ सिंह आदि पुलिस लाइन के ग्राउंड में पहुंचे। तभी एक बोलेरो में कुछ पुलिस कर्मी आए रामवृक्ष, राजनरायन शुक्ला, अमित गुप्ता, विवेक यादव व हरनाथ सिंह को बोलेरो में डालकर ले गए। उन्हें न तो आज तक जेल भेजा है ना ही पेश किया है। हम लोग पुलिस से जानकारी करते रहे, लेकिन हमें कोई भी जानकारी नहीं मिली। हम जानना चाहते हैं कि रामवृक्ष यादव पुलिस की अभिरक्षा में है या फिर उसकी हत्या कर दी गई है। राजनारायण ने अदालत से अज्ञात पुलिस वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की मांग की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए रामवृक्ष यादव के अधिवक्ता एलके गौतम ने बताया कि राजनारायण की ओर से अज्ञात पुलिस वालों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।