लखनऊ के तीन बस अड्डों से दीपावली पर चलेंगी जनरथ बसें, 26 अक्टूबर से बुक होंगे एडवांस टिकट
लखनऊ के तीन बस अड्डों से दीपावली पर चलेंगी जनरथ बसें, 26 अक्टूबर से बुक होंगे एडवांस टिकट
लखनऊ, 18 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) लखनऊ के आलमबाग, कैसरबाग और चारबाग बस अड्डे से दीपावली पर जनरथ एसी बसों का संचालन करेगा। इसके लिए सभी डिपो के अधिकारियों को दिशा-निर्देश भेज दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन दीपावली पर यात्रियों की सुविधा के लिए 125 जनरथ एसी बसों को सड़क पर उतारने जा रहा है। महंगे किराये वाली वॉल्वो-स्कैनिया बसों का अनुबंध खत्म होने के बाद अब यात्रियों को सस्ते किराए वाली जनरथ एसी बसों का विकल्प दिया जा रहा है।
लखनऊ के आलमबाग, कैसरबाग और चारबाग बस अड्डे से दीपावली पर जनरथ एसी बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए सभी डिपो के अधिकारियों को दिशा-निर्देश भेज दिए गए हैं। इन बसों में एक तरफ तीन तो दूसरी तरफ दो सीटें हैं। इसका किराया साधारण बसों से थोड़ा ही अधिक होगा। जनरथ एसी बसों में 26 अक्टूबर से परिवहन निगम की वेबसाइट या बस अड्डे से एडवांस और तत्काल में सीटें बुक कराई जा सकेंगी।
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस का कहना है कि दीपावली के त्योहार पर यात्रियों की मांग को देखते हुए लखनऊ से दिल्ली, गोरखपुर, जयपुर, वाराणसी, मुजफ्फरपुर, देहरादून आदि शहरों के बीच जनरथ एसी बसों का संचालन किया जाएगा। इससे यात्रियों को आवागमन करने में आसानी होगी।