देवी प्रसाद जी महाराज की "रामहनुमंत महिमा" का जगदगुरू रामभद्राचार्य ने किया लोकार्पण
विद्वान न्यायाधीशों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम
चित्रकूट,04 दिसम्बर । परमपूज्य श्रीश्री 108 श्री देवी प्रसाद जी महाराज के मुखारविंद से प्रस्फुटित“रामहनुमंत महिमा” का लोकार्पण धर्मचक्रवर्ती तुलसीपीठाधीश्वर पद्मविभूषण जगदगुरू रामनन्दाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के कर कमलों द्वारा तुलसीपीठ सेवान्यास में किया गया।
शनिवार को धर्म नगरी चित्रकूट के तुलसीपीठ सेवान्यास आयोजित कार्यक्रम का संयोजन आचार्य रामचन्द्र दास “जय महाराज“ एवं श्रीपवन जी महाराज प्रधान पुजारी मैहर शारदापीठ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में न्यायमूर्ति शाशिकांत (इलाहाबाद हाईकार्ट), जितेन्द्र कुमार सिंह न्यायाधीश लखनऊ, मनोज कुमार (ए0डी0जे0), अगस्त कुमार तिवारी (ए0डी0जे0), ज्ञान प्रकाश तिवारी (ए0डी0जे0), संदीप गुप्ता न्यायाधीश, धर्मेन्द्र कुमार (ए0डी0जे0) मैहर मौजूद रहे।
कार्यक्रम के निवेदक अजय वैश्य एवं सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी अतिथियों ने आगामी 15 दिसम्बर को होने वाले हिन्दू एकता महाकुम्भ के लिए शुभकामनाएं दी तथा इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय चेतना के लिए हो रहे आयोजन में अपना सम्पूर्ण सहयोग तथा समर्थन दिया।
श्रीश्री 108 श्रीदेवी प्रसाद महाराज जी के मुखार से प्रस्फुटित रामहनुमंतमहिमा के पुस्तक के लिए तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण जगदगुरू रामनन्दाचार्य स्वामीरामभद्रार्च जी महाराज ने उन्हे शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मी नारायण, डॉ0 अनिल कुमार त्रिपाठी, सुभाष मिश्र, तारकेश्वर केशरी, आचार्य हिमांशू त्रिपाठी, डॉ विवके, मनोज, राजेश केशरी, अजीत मिश्रा आदि उपस्थिति रहे।