इजराइल ने आतंकी संगठन हमास के इलाके में एयर स्ट्राइक कर दिया जवाब
इजराइल ने आतंकी संगठन हमास के इलाके में एयर स्ट्राइक कर दिया जवाब
यरूशलम। इजराइल और आतंकी संगठन हमास के बीच फिर से तनाव बढ़ने लगा है। इजराइल का आरोप है कि हमास ने नए साल पर उसके रिहायशी इलाकों में रॉकेट से हमला किया। वहीं कुछ ही घंटे बाद इजराइल के फाइटर जेट्स ने हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी के इलाकों पर बम बरसाए। अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि कितना नुकसान हुआ है। हालांकि, गाजा पट्टी के इलाके में आग की लपटें साफ दिखाई दीं।
हमास ने रविवार तड़के इजराइल की समुद्री सीमा के करीब सेंट्रल पॉइंट पर रॉकेट दागे थे। इसमें कुछ लोग घायल हुए थे। इसके बाद इजराइली डिफेंस मिनिस्ट्री ने साफ शब्दों में कहा था कि इसे देश पर आतंकी हमला माना जा रहा है और इसका माकूल जवाब दिया जाएगा। हालांकि, अब तक यह भी साफ नहीं हुआ कि हमले से इजराइल में किसी तरह का नुकसान हुआ या नहीं, लेकिन हमेशा की तरह इजराइल ने जवाब देने का फैसला किया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली फाइटर जेट्स ने रविवार दोपहर गाजा पट्टी पर हमले शुरू किए। इजराइल ने गाजा पट्टी में मौजूद हमास के उस ठिकाने को निशाना बनाया जहां रॉकेट बनाए जाते हैं। इजराइली इंटेलिजेंस ने कुछ दिन पहले ही साफ कर दिया था कि गाजा पट्टी के इलाके में हमास बड़े पैमाने पर रॉकेट बना रहा है और इनका इस्तेमाल इजराइल के खिलाफ किया जाएगा।
मई में इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच 11 दिन तक जंग चली थी। इस दौरान दुनिया की बड़ी ताकतों ने दखल दिया और किसी तरह बड़ी जंग को टाला गया था। इसके बाद सितंबर में सिर्फ एक बार तनाव बढ़ा, जब हमास ने एक रॉकेट इजराइल पर दागा। यह भी मिसफायर हो गया था। इस बार कई रॉकेट दागे गए और इजराइल ने जवाबी हमला किया।
पिछले हफ्ते ही इजराइल के डिफेंस मिनिस्टर बेनी गेंट्ज और फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के बीच लंबी बातचीत हुई थी। इसमें शांति बनाए रखने पर समझौता हुआ था। फिलिस्तीन सरकार की दिक्कत यह है कि वो हमास पर काबू नहीं कर पाती और इसका खामियाजा कई बार पूरे फिलिस्तीन को उठाना पड़ता है।