नववर्ष के अवसर पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग करने के निर्देश

नववर्ष के अवसर पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग करने के निर्देश

लखनऊ, 31 दिसम्बर। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने आंग्ल नव वर्ष-2024 के अवसर पर व्यापक सुरक्षा-व्यवस्था और पुलिस प्रबंध के निर्देश मातहतों को दिए हैं।

डीजीपी ने कहा कि चिन्हित स्थानों पर प्रभावी पुलिस प्रबंध एवं यातयात व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में प्रभावी पुलिस प्रबन्ध करते हुए अधिक से अधिक पुलिस बल के साथ प्रभावी गश्त की जाये।

नववर्ष के अवसर पर दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग की जाए। ब्रेथ एनेलाइजर के माध्यम से प्रभावी तौर पर सुनिश्चित की जाये, जो व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पाये जाए उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाये। अपराधिक एवं अराजकतत्वों पर भी लगातार सतर्क दृष्टि रखी जाये। होटल, क्लबों और मनोरंजन गृहों तथा ऐसे स्थान जहां पर सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं वहां पर भी चेकिंग की जाये।