भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग की उत्तर क्षेत्र हॉकी प्रतियोगिता शुरूएजी दिल्ली एवं एजी पंजाब ने जीत दर्ज की
भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग की उत्तर क्षेत्र हॉकी प्रतियोगिता शुरूएजी दिल्ली एवं एजी पंजाब ने जीत दर्ज की

प्रयागराज, 06 मार्च । भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग की उत्तर क्षेत्र हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरूवार को महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) उप्र प्रयागराज अभिषेक सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एस्ट्रो टर्फ़ कोर्ट पर किया।
कार्यालय प्रधान महालेखाकार प्रयागराज के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले मैच में एजी दिल्ली ने एजी हिमांचल प्रदेश को 15-2 से हराया। जिसमें दिल्ली की तरफ से ओलम्पिक पदक विजेता राजकुमार पाल एवं दीलिपन ने 4-4 गोल, नितिन ने 3, गोविन्द ने 2 तथा नवनीत एवं संजीव ने एक-एक गोल किया। जबकि हिमांचल की तरफ से मोहित और भारत ने एक-एक गोल दागा।
प्रतियोगिता के दूसरे मैच में एजी पंजाब ने एजी जम्मू कश्मीर को 5-0 से हराया। जिसमें पंजाब की तरफ से पवन एवं गुरमुख ने 2-2 गोल तथा रनबीर ने एक गोल किया।
उद्घाटन समारोह में महालेखाकार डॉ सुरेंद्र कुमार, उपमहालेखाकार श्रेयांश सिंह एवं पूजा कुमारी, दीपक श्रीवास्तव, अजय भट्ट वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।