करंट की चपेट में आने से गेस्ट हाउस में लगे दो मजदूरों की मौत
करंट की चपेट में आने से गेस्ट हाउस में लगे दो मजदूरों की मौत

प्रयागराज, 06 मार्च (हि.स.)। फूलपुर थाना क्षेत्र के गंगौर गांव में गुरुवार को शादी समारोह सम्पन्न होने के बाद गेस्ट हाउस में लगी लाइट उतारते समय अचानक करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। एक मजदूर को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर पंकज लवानिया ने बताया कि गुरुवार को गंगौर ग्राम प्रधान ने सूचना दिया कि नागेन्द्र टेंट हाउस में विपिन कुमार के बेटी की शादी थी। विदाई के बाद मजदूर लाइट हटाने में लगे हुए थे। इस दौरान अचानक तीन मजदूर करंट की चपेट में आकर झुलस गए। हालांकि किसी तरह लाइट काटने के बाद, तीनों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए जहां दो मजदूर गुज्जन एवं सूरज को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से झुलसे राजा को तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भेज दिया। इस सूचना पर फूलपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और करंट की चपेट में आने से मृत मजदूर गुज्जन और सूरज के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।