भारतीय वायु सेना ने धूमधाम से मनायी 90वीं वर्षगांठ

भारतीय वायु सेना ने धूमधाम से मनायी 90वीं वर्षगांठ

भारतीय वायु सेना ने धूमधाम से मनायी 90वीं वर्षगांठ

प्रयागराज, 08 अक्टूबर । मध्य वायु कमान मुख्यालय में शनिवार को भारतीय वायु सेना की 90वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। एयर मार्शल ए.पी सिंह अति विशिष्ट सेवा मेडल, वायु अफसर कमांडिंग इन चीफ मध्य वायु कमान ने मवाक के युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण करते हुए उन वीर आत्माओं के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी थी।

रक्षा मंत्रालय के विंग कमांडर एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी समीर गंगखेडकर ने बताया कि इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, रक्षा राज्य मंत्री तथा वायु सेनाध्यक्ष द्वारा जारी संदेशों को पढ़कर सुनाया। इसके उपरांत उन्होंने वायु सेना कार्मिकों तथा सिविलयनों को अपने-अपने कार्यों के प्रति सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि वायु अंतरिक्ष सुरक्षा, भौतिक सुरक्षा तथा अनुशासन, भारतीय वायु सेना की संक्रियात्मक तैयारी के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने सभी कार्मिकों को निर्देश दिया कि अत्यधिक तीव्रता के साथ परिवर्तनशील भू राजनैतिक परिदृश्य में उत्पन्न होने वाली नित्य नवीन चुनौतियों का सामना करने की दिशा में आपको अपनी सतर्कता तथा संक्रियात्मक तैयारी के स्तर को अक्षुण्ण बनाये रखने एवं उसमें निरंतर अभिवृद्धि करने की आवश्यकता है।