अमेरिका में भारत का डंका बज रहा तो विपक्ष पटना में बेसुरी ढपली बजाने जा रहा : नन्दी
मोदी के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का विजन विपक्ष पर पड़ेगा भारी
प्रयागराज, 22 जून। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने विपक्ष की 23 जून को पटना में होने वाली बैठक पर जबरदस्त कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा है कि एक तरफ अमेरिका में भारत की साख का डंका बज रहा है तो दूसरी तरफ विपक्ष पटना में बेसुरी ढपली बजा रहा है।
बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक के लिए जहां अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, महबूबा मुफ्ती के साथ ही अन्य नेताओं का जहां बिहार पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है, वहीं विपक्ष की इस बैठक के पूर्व नन्दी ने कटाक्ष किया है।
मंत्री नन्दी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि साँप-नेवले, बिल्ली-दूध, आग-पानी को आपस में गले मिलते देखना है तो कल पटना की ओर देखिये। जहां सभी विपक्ष के नेता पार्टी और परिवार का अस्तित्व बचाने के लिए सभी मूल्यों एवं अतीत को तिलांजलि देकर “दोस्ताना“ की स्क्रिप्ट लिखने जा रहे हैं।
लेकिन अवसरवादिता और सत्तालोलुपता की बुनियाद पर बने इस ठगबन्धन के मिशन पर नरेन्द्र मोदी के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का विजन भारी पड़ेगा।