उप्र में फिर हुआ बड़े पैमाने में आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण

उप्र में फिर हुआ बड़े पैमाने में आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण

उप्र में फिर हुआ बड़े पैमाने में आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण

लखनऊ, 19 सितम्बर । उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़े पैमाने में आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। रविवार रात जारी शासनादेश के तहत पांच प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष, छह जिलों के सीडीओ और दो नगर आयुक्त शामिल है।

तबादला सूची के तहत महेन्द्र सिंह तंवर को नगर आयुक्त, नगर निगम गाजियाबाद से उपाध्यक्ष, विकास प्राधिकरण गोरखपुर बनाया गया है। नितिन गौर को मुख्य विकास अधिकारी मथुरा से हटाकर गाजियाबाद का नगर आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है। जबकि रामपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मनीष मीणा को मुख्य विकास अधिकारी मथुरा, कानपुर नगर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल को मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मेरठ सूरज पटेल को मुख्य विकास अधिकारीे फतेहपुर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जालौन अंकुर कौशिक को मुख्य विकास अधिकारीे चित्रकूट, डॉ. अंकुर लाठर को मुख्य विकास अधिकारी अमेठी से उपाध्यक्ष, बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण बनाया गया है। दिव्य प्रकाश गिरी को अपर आयुक्त, आबकारी, प्रयागराज से विशेष सचिव, खाद्य एवं रसद विभाग सत्य प्रकाश को मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर को अपर आयुक्त आबकारी प्रयागराज के पद पर तैनात किया है।

संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त कृष्ण कुमार गुप्ता को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है। चंदौली के डीएम के पद से हटाए गए संजीव सिंह को वित्त विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। विशेष सचिव गृह रविन्द्रपाल सिंह को इसी पद पर भाषा विभाग में भेजा गया है, साथ ही इनको हिंदी संस्थान का निदेशक भी नियुक्त किया गया है। सान्या छाबड़ा को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, झांसी से मुख्य विकास अधिकारी अमेठी के पद पर नई तैनाती मिली है।