पति ने ही की थी पत्नी की हत्या, गजरौला में फेंका शव
दो साथियों के साथ गिरफ्तार
गाजियाबाद, 05 मार्च । विजयनगर पुलिस ने दो माह पूर्व गुम हुई 19 वर्षीय महिला की गुत्थी सुलझा ली है। महिला की हत्या उसके पति ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर की थी और महिला के शव को अमरोहा गजरौला थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। पुलिस ने महिला के पति तथा उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पति ने अपनी पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी थी, चूंकि उसके ससुराल वालों ने उसे मुंहमांगा दहेज नहीं दिया था और वह किसी और शख्स से बात करती थी। परिजनों ने इस मामले में दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया था।
विजयनगर थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक ने शनिवार को बताया कि 30 दिसम्बर 2021 को विजयनगर थाने पर कृष्ण नगर बाबू निवासी अमित कुमार की पत्नी पूजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी 19 वर्षीय नैना घर से गायब हो गयी है। जिसके बाद पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज की थी। मलिक ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद सर्विलांस पर जांच पड़ताल की तो शक के आधार पर नैना के पति अमित कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पहले तो अमित पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की तो वह टूट गया और उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
पूछताछ में अमित ने बताया कि उसने अपनी पत्नी नैना को किसी अन्य शख्स के साथ बात करते हुए देख लिया था। इसके बाद उसका शक काफी आगे बढ़ गया था। साथ ही उसको दहेज भी नहीं मिला था। जिससे क्षुब्ध होकर उसने अपने रिश्तेदार देवेंद्र व सुनील के साथ मिलकर नैना को की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को गजरौला के पास ले जाकर जंगल में फेंक दिया था। पुलिस ने गजरौला में जाकर जानकारी हासिल की तो पता चला कि 31 दिसम्बर को वहां पर एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। जिसकी पहचान नैना के रूप में हुई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मारुति वैन कार को भी बरामद कर लिया है।