लोगों को धमकाने के मामले में होटल मैनेजर तलब

लोगों को धमकाने के मामले में होटल मैनेजर तलब

लोगों को धमकाने के मामले में होटल मैनेजर तलब

प्रयागराज, 24 अगस्त । सिविल लाइंस प्रयागराज स्थित होटल इलाहाबाद रीजेंसी के कर्मचारियों पर आसपास के नागरिकों को डरा धमकाकर आतंकित करने के आरोप में दाखिल याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गम्भीरता से लिया है। कोर्ट ने होटल के मैनेजर को 26 अगस्त को अदालत में तलब कर लिया है। साथ ही एसएसपी को निर्देश दिया है कि वह स्थानीय लोगों को सुरक्षा देने के लिए तत्काल कदम उठाएं।

स्थानीय नागरिक अचिंत रंजन सिंह की याचिका पर न्यायमूर्ति अजय भनोट ने सुनवाई की। याची का कहना है कि होटल इलाहाबाद रीजेंसी के बाउंसर और स्टॉफ के लोग आए दिन आसपास रहने वाले नागरिकों को डराते धमकाते हैं। अपनी दबंगई से उन्होंने आतंक फैला रखा है। मांग की गई कि होटल के कर्मचारियों से लोगों को सुरक्षा दिलाई जाए। इस पर कोर्ट ने होटल के मैनेजर को तलब करते हुए इंस्पेक्टर सिविल लाइंस को निर्देश दिया है कि वह कोर्ट के आदेश की जानकारी मैनेजर को दें। साथ एसएसपी प्रयागराज से कहा है कि वह स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा, सम्मान और स्वतंत्रता के लिए तत्काल कदम उठाएं। सरकारी वकील से इस मामले में एसएसपी द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी अगली सुनवाई पर मुहैया कराने के लिए कहा है। मामले की अगली सुनवाई 26 अगस्त को होगी।