गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले को लेकर गृह विभाग ने की बैठक
शाम को गोरखपुर के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री आदित्यनाथc
लखनऊ, 04 अप्रैल । नाथ संप्रदाय की सर्वोच्च पीठ गोरखनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले को लेकर सोमवार को राज्य गृह विभाग के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी समेत अन्य पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमले के मामले की जांच एटीएस ने शुरू कर दी है। पुलिस आरोपित अहमद मुर्तजा को गिरफ्तार कर पूछता कर रही है, जिसमें वह बार-बार अपने बयान को बदल रहा है। एटीएस उसके परिवार और करीबियों से भी पूछताछ कर रही है। घरवालों ने उसे मानसिक रोगी बताया है, जबकि आरोपित के पास मिले साक्ष्य एवं धार्मिक किताबों से मामला आतंकी गतिविधियों की ओर इशारा कर रहा है। खबर लिखे जाने तक राज्य गृह विभाग की बैठक जारी थी।
गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ शाम को गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।