कर्नाटक में हर्षा की हत्या का हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध, आतंकवाद का फूंका पुतला
राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया ज्ञापन
कानपुर, 23 फरवरी । कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या को लेकर हिन्दू संगठनों ने नाराजगी जताई। हिन्दू संगठनों ने आतंकवाद का पुतला फूंककर विरोध जताया और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। संगठनों ने मांग किया कि बजरंग दल कार्यकर्ता के हत्यारे जेहादियों को फांसी की सजा दी जाये।
कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता धर्मवीर हर्षा की जिहादियों द्वारा की गई हत्या से विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल आदि संगठनों में जबरदस्त नाराजगी है। आक्रोशित होकर बजरंग दल की हर जिला इकाई द्वारा प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता धर्मवीर हर्षा की जिहादियों द्वारा धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। जिसके फल स्वरूप पूरे देश का हिंदू जनमानस अत्यंत क्रोधित एवं व्यथित हैं। जिहादियों द्वारा की गई घ्रणित हत्या यह कोई पहली घटना नहीं है।
इसके पूर्व भी दिल्ली में अंकित सक्सेना, फरीदाबाद में निकिता तोमर, महाराष्ट्र के पालघर में हिंदू नागा साधुओं की हत्या, उत्तर प्रदेश में विष्णु गोस्वामी, तमिलनाडु में वी0 राम लिंगम सहित दर्जनों हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है। हिंदू नौजवान अब इन जिहादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए आतुर हो रहा है। हिंदू समाज मांग करता है कि ऐसे जिहादियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाये।
फूंका गया पुतला
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल अलग-अलग जगहों पर आतंकवाद का पुतला दहन किये और भारत सरकार से मांग की गई कि देश के अंदर समाज में खाईं पैदा करने वाले ऐसे जिहादियों को फांसी की सजा दी जाये। इस दौरान प्रान्त सुरक्षा प्रमुख आशीष त्रिपाठी, प्रान्त विद्यार्थी प्रमुख प्रिन्सराज, विहिप प्रान्त गौरक्षा प्रमुख गंगा नारायण मिश्रा, विवेक द्विवेदी, ओमेन्द्र अवस्थी, विहिप जिलामंत्री रौनक पाण्डेय, अक्षय मिश्रा, वैभव अग्रवाल आदि मौजूद रहें।