गैंगेस्टर मामले में दोषी करार अफजाल अंसारी की सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर सुनवाई टली
गैंगेस्टर मामले में दोषी करार अफजाल अंसारी की सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर सुनवाई टली
प्रयागराज, 19 मई (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर मामले में दोषी करार दिए गए पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की अपील पर शुक्रवार को सुनवाई टाल दी है। कोर्ट अब इस मामले में 24 मई को सुनवाई करेगी।
यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव मिश्रा ने सांसद अफजाल अंसारी की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है। गाजीपुर कोर्ट ने अफजाल अंसारी को हाल ही में गैंगस्टर मामले में चार साल की सजा सुनवाई है। अफजाल ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल कर ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। शुक्रवार को उसी अपील पर सुनवाई होनी थी लेकिन सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता ने सुनवाई टालने का आग्रह किया। इस पर कोर्ट ने सुनवाई की तिथि 24 मई निर्धारित कर दी।
ट्रायल कोर्ट द्वारा चार साल की सजा सुनाए जाने के बाद अफजाल की सांसद सदस्यता भी चली गई है। उन्होंने अपनी अपील में सजा पर रोक लगाने और मामले की नए सिरे से सुनवाई करने की मांग की है।