सरकार का क्रांतिकारी कदम व्यापारियों के हित में : मनीष गुप्ता
वृहद व्यापारी सम्मेलन का आयोजन 27 नवम्बर को
प्रयागराज, 15 नवम्बर । उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री और व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने सोमवार को सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय पर व्यापार एवं व्यावसायिक प्रकोष्ठ और शहर के सभी व्यापार मंडल के साथ एक बैठक की,जिसमें उन्होंने व्यापारियों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के विषय में बताया।
मनीष गुप्ता ने कहा कि किसी भी व्यापारी को अगर किसी प्रकार की कोई परेशानी है तो वह भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ एवं व्यावसायिक प्रकोष्ठ और व्यापार मंडल द्वारा अपनी समस्याएं उन तक दे सकता है। जिसका त्वरित निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारी कल्याण बोर्ड आयोग का गठन एक क्रांतिकारी कदम है, जो व्यापारियों के हित के लिए किया गया है। जो व्यापारियों की समस्याओं को सुलझाने का कार्य करती है एवं सरकार की योजना के माध्यम से व्यापारी समाज को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है।
महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि सपा, बसपा के शासन में व्यापारी समाज गुंडों के आतंक से परेशान था, लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी के शासन में व्यापारियों को गुंडाराज से मुक्ति मिली। व्यापारी वर्ग चैन के साथ अपना व्यापार कर रहा है और आत्मनिर्भर भारत एवं शक्तिशाली भारत के निर्माण में अपना योगदान दे रहा है।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि बैठक में व्यापारियों द्वारा 27 नवम्बर को एक वृहद व्यापारी सम्मेलन के आयोजन कराने का निर्णय लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता श्यामजी अग्रवाल ने एवं संचालन मसूरिया दीन ने किया।
इस अवसर पर मुरारी लाल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, सुशांत केसरवानी, रविंद्र जायसवाल, रमाशंकर विश्वकर्मा, श्यामजी केसरवानी, राजीव श्रीवास्तव, संतोष त्रिपाठी, राजकुमार केसरवानी, राजीव तिवारी, विशाल वर्मा, शुभम शर्मा, राजकुमार केसरवानी, रोशनी अग्रवाल, जूही श्रीवास्तव, विजय अरोरा, अरुण केसरवानी, गया प्रसाद केसरवानी आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।