कुंदरकी में कमल खिलाने की मिली जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएं : धर्मपाल सिंह
कुंदरकी में कमल खिलाने की मिली जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएं : धर्मपाल सिंह
मुरादाबाद, 16 नवम्बर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने शनिवार को महर्षि दयानंद लॉ कॉलेज मूंढापांडे में कुंदरकी विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित किया। धर्मपाल सिंह ने कहा कि पन्ना प्रमुख से लेकर विधानसभा प्रभारी तक जिसे भी जो जिम्मेदारी मिली है, उसे वह पूरी ईमानदारी से निभाएं। कोई भी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी को छोटा न समझें, क्योंकि हमारा एक ही लक्ष्य में कुंदरकी विधानसभा में कमल खिलाना।
बैठक में विधानसभा प्रभारी, विधानसभा चुनाव संयोजक, बूथ प्रबंधन कार्य प्रमुख, पन्ना प्रमुख मतदाता सूची कार्य प्रमुख, कार्यक्रम एवं अभियान प्रमुख, मोर्चा अभियान प्रमुख, सामाजिक टोली संपर्क प्रमुख, सभा रैली बैठक प्रवास प्रमुख, आईटी प्रमुख सोशल मीडिया प्रमुख, प्रशासनिक लीगल प्रमुख, मीडिया प्रमुख, चुनाव अभिकर्ता कार्यालय प्रमुख, वाहन प्रमुख, विधानसभा विस्तारक, विशेष आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में उप्र सरकार के सहकारिता मंत्री जीपीएस राठौर, मुरादाबाद नगर विधानसभा से विधायक रितेश गुप्ता, क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, जिलाध्यक्ष आकाश पाल, परमेश्वर लाल सैनी, सुरेश सैनी, दिनेश ठाकुर, बृजेश चौधरी, ऋषिपाल सिंह, चौधरी हुकुम सिंह, राजन विश्नोई, कमल प्रजापति, चंद्रपाल सैनी, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका आदि कार्यकर्ता उपस्थित है।