प्रयागराज: फर्जी सिमकार्ड बेचने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

फर्जी सिमकार्ड बेचने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

प्रयागराज: फर्जी सिमकार्ड बेचने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

प्रयागराज, 30 सितम्बर । फर्जी सिमकार्ड बेचने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गुरूवार को लखनऊ आर्मी इंटेलीजेंस एवं एसओजी की नारकोटिक्स की संयुक्त टीम ने पांच सदस्यों को करेली थाना क्षेत्र के नूरूल्ला रोड से गिरफ्तार किया। टीम ने गिरोह के सदस्यों के कब्जे से 1070 रूपया नगद एवं 5 कीपैड मोबाइल फोन, 17 फर्जी सिमकार्ड तथा कूटरचित चार आधार कार्ड बरामद किया है।

उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गिरोह के सदस्यों में करेली के जेके आशियाना निवासी अब्दुल खालिद, अतरसुइया थाना क्षेत्र के मीरापुर हर्षवर्धन नगर निवासी श्रीराम चौरसिया, करेली के जीटीवी नगर निवासी जीशान अहमद, खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के हिम्मतगंज निवासी विकास केशरवानी, कीडगंज थाना क्षेत्र के मधवापुर बैरहना निवासी कृष्ण कुमार सिंह है।

पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि वोडाफोन कम्पनी का सेल्समैन बताते थे। पीआईसीएमए आरटीएस साफ्टवेयर के माध्यम से आनलाइन कूटरचित आधार कार्ड लगाकर सिम एक्टीवेट करने के बाद बेंचते थे। इस सम्बन्ध में लखनऊ आर्मी इंटेलीजेंस टीम ने यहां की एसओजी नारकोटिक्स टीम से सम्पर्क किया तो एसएसपी ने निर्देश दिया कि अतिशीघ्र खुलासा करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाय। गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर करेली थाने की पुलिस एवं उक्त टीमें गिरोह के सदस्यों की तलाश में जुट गई और सफलता हासिल कर ली। सभी आरोपितों के खिलाफ करेली थाने में विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।