उप्र की सभी तहसीलों में दो साल के अंदर होगी अग्नि शमन की व्यवस्था : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी ने 25 नए अग्निशमन केंद्रों का किया लोकार्पण
लखनऊ, 02 जुलाई । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश के 18 जिलों के 25 तहसील पर बने नए अग्निशमन केंद्रों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो साल के अंदर प्रदेश की सभी तहसीलों और पांच साल में सभी विकास खंडों में अग्नि शमन की व्यवस्था सुनिश्चित होगी।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाजपा सरकार के प्रथम पांच वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश के अंदर अग्निशमन सेवा के काफी विस्तार हुआ। उन्होंने कहा कि अब आने वाले पांच वर्ष में प्रदेश के सभी ब्लाक मुख्यालयों को भी अग्निशमन सेवा से जोड़ दिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से कहा कि अग्निशमन सेवा को तकनीकी रूप से और प्रभावी बनाने की जरुरत है। इसके लिए उन्होंने कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया। ऊंची इमारतों में आग बुझाने के लिए उन्होंने ड्रोन की व्यवस्था की चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने विधान भवन के सामने 25 नए अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान, फायर सेवा के महानिदेशक अविनाश सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।