फतेहपुर: 150 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार

गिरफ्तार ठग पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम था घोषित

फतेहपुर: 150 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार

फतेहपुर, 03 जुलाई । प्रयागराज एसटीएफ ने बुधवार को सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस के साथ मिलकर पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश राजेश मौर्या को गिरफ्तार किया है। उसने डेढ़ सौ करोड़ से अधिक रुपये की ठगी की है।

पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि राजेश मौर्य मध्य प्रदेश के इंदौर महानगर के नेहरू नगर में राजा सिंह के नाम से रहता था। उसने अपना हुलिया बदल रखा था। वह सरदार के वेश में रहा करता था, जिससे लोग उसे पहचान न पाएं। राजेश मौर्या ने 2007 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मार्केटिंग का काम किया। बाद में उसने आर.के.एम. शिक्षण संस्थान नाम से एक एनजीओ रजिस्टर करवा कर लोगों को दो-गुना लाभ का लालच देकर करोड़ों रुपये इकट्ठा किए। उसके धोखाधड़ी के कारनामों की कहानी उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में फैली थी। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राजेश मौर्या ने फर्जी दस्तावेजों व रसीदों के माध्यम से लोगों को गुमराह किया और उनसे पैसा हड़प लिया। उसके खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस से बचने के लिए वह लगातार वेश बदलकर अपने ठिकाने बदलता रहता था। उसकी सटीक जानकारी होने के बाद एसटीएफ और थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे कर्मेपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है। मूलरूप से वह सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में रहता था। उसने यहां के अलावा पूर्व कई जनपदों में हजारों लोगों को पैसा दोगुना करने का लालच देकर डेढ़ सौ करोड़ से अधिक रुपये इकट्ठा फरार हो गया था। अब पुलिस उसकी सम्पत्ति को जब्त करने के लिए आगे की कार्रवाई करेगी।