प्रयागराज: साड़ हटाने को लेकर विवाद में किसान की मौत, दो के खिलाफ मुकदमा

प्रयागराज: साड़ हटाने को लेकर विवाद में किसान की मौत, दो के खिलाफ मुकदमा

प्रयागराज: साड़ हटाने को लेकर विवाद में किसान की मौत, दो के खिलाफ मुकदमा

प्रयागराज, 02 अगस्त। सोरांव थाना क्षेत्र के कल्याण शाह का पूरा गांव में सोमवार को खेत से साड़ हटाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक किसान की जान चली गई। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

सोरांव थाना क्षेत्र के कल्याण शाह का पूरा निवासी लाल बहादुर (54 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय गयादीन यादव खेती करके दो बेटों एवं पत्नी माधुरी का भरण-पोषण करता था। सोमवार सुबह खेत से साड़ हटाने के गया तो पड़ोसी राज बहादुर और अमर बहादुर से विवाद हो गया। विवाद के दौरान हुई मारपीट में लाल बहादुर घायल हो गया। वारदात के बाद परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।