प्रयागराज: जेईई मेन परीक्षा के अंतिम परिणामों में फिट्जी के छात्र टॉपर
प्रयागराज से आयुष कुमार रहे टॉपर
प्रयागराज, 19 सितम्बर । फिट्जी प्रयागराज के फोर ईयर क्लासरूम प्रोग्राम (2017-21) के छात्र आयुष कुमार ने 99.92 से अधिक पर्सेन्टाइल प्राप्त कर जेईई मेन परीक्षा में जिले में टॉप किया है।
फिट्जी प्रयागराज के सेंटर हेड अनूप श्रीवास्तव ने पत्रकारों से बताया कि टू ईयर के क्लासरूम प्रोग्राम की मेधावी छात्राओं में जैनब मलिक ने 98.98 और मान्या अग्रवाल ने 98.72 से अधिक पर्सेन्टाइल के साथ में छात्राओं में प्रथम और द्वितीय स्थान सुनिश्चित किया है।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी शीर्ष 10 स्थान फिट्जी के छात्रों ने ही प्राप्त किये और प्रयागराज क्षेत्र के शीर्ष 20 टॉप विद्यार्थियों में कम से कम 15 स्थानों पर फिट्जी के विद्यार्थियों ने अपना लोहा मनवाया।
सेंटर हेड ने बताया कि कुछ अन्य अव्वल प्रतिभाशाली छात्रों में तेजस श्रीवास्तव (99.87), क्षितिज मौर्य (99.85), सृजन सिंह (99.77), वेदान्त द्विवेदी (99.74), यशस्वी सिंह (99.73), शौर्य (99.67), उत्कर्ष राज (99.57), राजऋषि टंडन (99.56), अभिषेक पटेल (99.54), यशस्वी केशरवानी (99.50), आदित्य मौर्य (99.42), यशराज सिंह (99.38), अनुभव सिंह (99.38), आरोह श्रीवास्तव (99.31), मानस गुप्ता (99.29), सानिध्य अग्रवाल (99.25) और प्रथम श्रीवास्तव (99.14) कुल 24 विद्यार्थियों ने 99 से अधिक पर्सेन्टाइल प्राप्त किये। जबकि 77 से अधिक छात्रों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त की।
टॉपर्स और मेरिटधारी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्होंने भरोसा जताया कि जीवन के शुरूआती समय में फिट्जी द्वारा तैयार किया गया आधार विद्यार्थियों को हर चुनौती का सामना हिम्मत और साहस के साथ करने में मदद करेगा। अंत में उन्होंने कहा कि लगातार तीन दिनों से बारिश के कारण आज आप लोगों से वार्ता करने का मौका मिला है।