चार से सामूहिक अवकाश पर जाएंगे बिजली विभाग के इंजीनियर

ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश, ऊर्जा मंत्री से हस्तक्षेप की मांग की

लखनऊ, 01 अप्रैल । ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन के विरोध में अभियन्ता व अवर अभियन्ता द्वारा जारी सविनय अवज्ञा व असहयोग आन्दोलन के 13वें दिन 6000 से अधिक बिजली अभियन्ताओं व जूनियर इंजीनियरों ने चार से छह अप्रैल तक सामूहिक अवकाश पर जाने के आवेदन प्रबन्धन को सौंप दिये। सामूहिक अवकाश पर जाने वाले अभियन्ताओं में मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियंता और अवर अभियंता सम्मिलित हैं। सामूहिक अवकाश के शेष 4000 आवेदन पत्र कल दो अप्रैल को प्रबंधन को सौंप दिये जायेंगे।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र ने आज प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा से प्रभावी हस्तक्षेप की अपील की। अभियन्ता संघ और जूनियर इंजीनियर संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि वे वार्ता कर अनियमितताओं को दूर कराएं, जिससे ऊर्जा क्षेत्र में व्याप्त औद्योगिक अशान्ति का वातावरण समाप्त हो सके।

संगठनद्वय के पदाधिकारियों वीपी सिंह, प्रभात सिंह, जीबी पटेल, जय प्रकाश ने बताया कि सामूहिक अवकाश के शेष 4000 आवेदन पत्र कल 02 अप्रैल को प्रबंधन को सौंप दिये जायेंगे। समस्याओं के निस्तारण हेतु सार्थक कार्यवाही न हुई तो सविनय अवज्ञा आन्दोलन एवं प्रबन्धन के साथ पूर्ण असहयोग के क्रम में आगामी 04, 05 एवं 06 अप्रैल को सामूहिक अवकाश हेतु बाध्य होना पड़ेगा। ऊर्जा निगमों में ईआरपी प्रणाली खरीद एवं बिजली क्रय करने में उच्च स्तर पर बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार तथा औद्योगिक अशांति के लिये प्रबन्धन पूर्ण रूप से जिम्मेदार है। इससे जहां प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप सबको बिजली हरदम बिजली के लक्ष्य को पूर्ण कर पाने में बिजली कर्मियों को काफी दिक्कतें आ रही हैं वहीं दूसरी ओर ऊर्जा निगमों में भययुक्त वातावरण एवं नकारात्मक कार्य प्रणाली स्थापित हो रही है। यह न तो प्रदेश हित में है और न ही ऊर्जा निगमों के हित में है।

पदाधिकारियों ने आगे बताया कि ऊर्जा निगमों में आवश्यक न्यूनतम मैन, मनी, मैटीरियल उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने में भी ऊर्जा निगम प्रबन्धन पूर्ण रूप से विफल रहा है एवं अपनी विफलता छुपाने के लिए व संसाधनों की मांग करने वालों व विरोध करने वालों पर दमनात्मक कार्यवाही की जा रही है।

राजधानी लखनऊ में आज मध्यांचल मुख्यालय पर हुई विरोध सभा में इं0 पल्ल्ब मुकर्जी, इं0 जी बी पटेल, इं0 प्रभात सिंह, इं0 जय प्रकाश, इं0 विजय गुप्ता, इं0 पी के सिंह, इं आलोक कुमार श्रीवास्तव, इं0 डी के प्रजापति, इं0 अरविंद झा, इं0 जगदीश कुमार, इं0 राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे।