हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न, 78 प्रतिशत से अधिक मतदान
चुनाव लड़ रहे 199 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियो में बंद
प्रयागराज। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में बुधवार को जमकर मतदान हुआ। चुनाव में 78 प्रतिशत से अधिक (78.22) मतदाताओं ने भाग लिया। मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही। शाम पांच बजे के बाद मतदान बंद होने के बाद चुनाव लड़ रहे 199 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है।
गुरुवार को मतपत्रों की छंटाई का कार्य शुरू होगा। इसके बाद मतणना शुरू कराई जाएगी। सभी पदों के परिणाम आने तीन से चार दिन का समय लग सकता है। मतदान बुधवार सुबह नौ बजे से प्रारंभ हो गया। शुरुआत में कम वकील वोट डालने पहुंचे। मगर जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मतदान में तेजी आने लगी। इसके बाद शाम पांच बजे तक मतदान का कार्य जारी रहा। इस दौरान प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में रिझाने में जी-जान से लगे रहे।
मतदान के लिए इस बार 20 गेट बनाए गए थे। मतदाताओं को सीरियल के अनुसार निर्धारित गेट से ही प्रवेश दिया गया। इसकी वजह से मतदान कार्य में किसी प्रकार की अड़चन या अवरोध नहीं आया और हर किसी को आराम से मतदान करने का अवसर मिल गया। बूथों के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों और मतदाताओं की भारी भीड़ एकत्र होने के बावजूद केंद्रों पर मतदान बेहद शांतिपूर्वक रहा। चुनाव कार्य की निगरानी के लिए एल्डर कमेटी के सदस्यों और चुनाव अधिकारियों की टीम मंच से लगातार निगरानी कर रही थी ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए।
एल्डर कमेटी के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल तिवारी ने बताया कि मतदान के लिए कुल 8900 बैलेट पेपर जारी किए गए थे, जिनमें से 7549 लोगों ने मतदान किया। तीन टेंडर और एक अवैध मत भी शामिल है। कुल 1351 बैलेट पेपर वापस किए गए। कुल 9659 मतदाता थे। इस बार बैलेट पेपर अलग-अलग रंगों के थे। इनके लिए उसी रंग की मतपेटियां लगाई गई थी ताकि मतपत्रों की छंटाई में लगने वाले समय को कम किया जा सके। मतदाताओं की सहायता के लिए सहायक चुनाव अधिकारियों की टीम बूथों पर मौजूद थी। सख्ती के कारण इस बार नहीं खुले चुनाव कार्यालय एल्डर कमेटी की सख्ती के कारण इस बार हाईकोर्ट परिसर के आसपास प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय नहीं खुल सके। इसके बावजूद तमाम उम्मीदवारों की ओर से मतदाओं के चाय-नाश्ते और खाने पीने का इंतजाम किया गया था। कई प्रत्याशियों ने मतदाताओं में लंच पैकेट बंटवाए। चुनाव कार्यालय न खुलने से अन्य वर्षों की तुलना में हाईकोर्ट के बाहर चुनाव माहौल ठंडा ही दिखा। मगर भीतर चहल पहल में कोई कमी नहीं थी।
कुछ प्रत्याशी जोश में मतदान बूथों पर भी पहुंचकर प्रचार करने लगे जिसकी मनाही थी। ऐसा कर रहे लोगों को एल्डर कमेटी के सदस्यों ने टोका और बाहर जाने के लिए कहा तो वे मान गए। इसके बाद पूरी मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई। एल्डर कमेटी की ओर से मतदान कार्य में लगे अधिवक्ताओं के चाय-नाश्ते और खाने का भी इंतजाम किया गया था।
मतपत्रों की छंटाई का काम बृहस्पतिवार से शुरू होगा। हालांकि इस बार मतपत्रों को अलग-अलग रंग की पेटियों में डलवाया गया है। इसके बावजूद छंटाई में एक पूरे दिन का समय लग सकता है। मतपत्रों को अलग-अलग करने के बाद उनके सौ-सौ के बंडल बनाए जाएंगे। इस प्रक्रिया में पूरा दिन भी लग सकता है। मतगणना का कार्य तीन दिसम्बर से शुरू होने की उम्मीद है। एल्डर कमेटी के सदस्य अनिल तिवारी ने बताया कि मतगणना का कार्य मैन्युअल ही होगा। प्रत्याशी स्वयं या उनके प्रतिनिधि मतगणना स्थल पर उपस्थित रह सकेंगे। मतगणना सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।