कोहली को गोल्डन डक पर आउट करने वाले आईपीएल इतिहास के चौथे गेंदबाज बने दुष्मंथा चमीरा

कोहली को गोल्डन डक पर आउट करने वाले आईपीएल इतिहास के चौथे गेंदबाज बने दुष्मंथा चमीरा

कोहली को गोल्डन डक पर आउट करने वाले आईपीएल इतिहास के चौथे गेंदबाज बने दुष्मंथा चमीरा

नई दिल्ली, 20 अप्रैल। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में विराट कोहली को गोल्डन डक पर आउट करने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए चमीरा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ के आईपीएल 2022 के 31वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की।

मैच के पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर चमीरा ने सलामी बल्लेबाज अनुज रावत को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा और अगली ही गेंद पर कोहली को दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट कराया।

कोहली को 2008 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए आशीष नेहरा ने पहली बार गोल्डन डक पर आउट किया था। इसके बाद 2014 में संदीप शर्मा और 2017 में नाथन कूल्टर-नाइल ने कोहली को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा और अब 2022 में 5 साल बाद कोहली पहली गेंद पर आउट हुए।

कोहली इस सीजन में आउट ऑफ टच रहे हैं, उनका उच्चतम स्कोर मुंबई के खिलाफ 48 रनों का रहा है। इसके बाद उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ सीजन के पहले मैच में नाबाद 41 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने अन्य मैचों में 12,5,1,और 12 के स्कोर दर्ज किए हैं।