एएमए में डॉ सुबोध अध्यक्ष एवं डॉ आशुतोष बने सचिव
एएमए में डॉ सुबोध अध्यक्ष एवं डॉ आशुतोष बने सचिव
प्रयागराज, 01 नवम्बर। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) की कार्यकारिणी (2021-2022) के वार्षिक आम चुनावों में डॉ सुबोध जैन (डायबिटिज विशेषज्ञ) निर्विरोध अध्यक्ष और सचिव पद पर डॉ आशुतोष गुप्ता (चेस्ट फिजिशियन) ने 579 मत प्राप्त कर डॉ राज किशोर अग्रवाल (सर्जन) को 257 वोटों से पराजित किया।
उपाध्यक्ष के चार पदों पर डॉ मनोज माथुर 533, डॉ मोहित जैन 497, डॉ कमल सिंह 480 और डॉ राजेश मौर्य 479 वोट प्राप्त कर निर्वाचित हुए। वहीं वित्त सचिव के पद पर डॉ युगांतर पांडेय (बाल्य रोग विशेषज्ञ) ने 584 वोट प्राप्त कर डॉ अनुज गुप्ता पर 198 मतों से पुनः जीत हासिल की। संयुक्त वित्त सचिव पद पर डॉ सुभाष वर्मा (ईएनटी विशेषज्ञ) 554 वोट ने अपने प्रतिद्वन्दी डॉ पल्लवी सिंह को 154 मतों से शिकस्त दी। संयुक्त सचिव के पद के लिए डॉ संतोष सिंह 544 मत हासिल कर डॉ हर्षित द्विवेदी से 122 वोटों से जीत हासिल की। सहायक सचिव के दो पदों पर डॉ अभिनव अग्रवाल 630 वोट तथा डॉ अलका दास 510 वोट का क़ब्ज़ा रहा। 597 वोट पाकर पीआरओ की पोस्ट पर डॉ अनूप चौहान (नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने अपने प्रतिद्वन्दी डॉ घनश्याम मिश्रा (बाल्य रोग विशेषज्ञ) को 240 मतों से पराजित किया।
इसी प्रकार वैज्ञानिक सचिव के पद को 511 वोट पाकर डॉ आभा श्रीवास्तव ने डॉ ऋषि सहाय को 61 मतों से हराया। सम्पादक की पोस्ट 624 वोट पाने वाले डॉ सपन श्रीवास्तव (कैंसर सर्जन) के नाम रही। खेल सचिव का पद डॉ अतुल कुमार दूबे (नेत्र रोग विशेषज्ञ) के नाम रहा, जिन्होंने 665 अमूल्य वोट पाकर अपने प्रतिद्वन्दी डॉ नीरज गुप्ता को 404 मतों से हराया। वहीं सामाजिक सचिव की भूमिका में 494 मत पाकर डॉ विनीता मिश्रा विजयी घोषित हुईं। उन्होंने अपने प्रतिद्वन्दी डॉ व्यंजना पाण्डेय को बेहद रोचक मुकाबले में परास्त किया।
लाइब्रेरी इंचार्ज का पद डॉ उत्सव सिंह (कोविड वैक्सिनेशन सेन्टर इन्चार्ज) के नाम रहा। जिन्होंने 653 वोट पाकर अपने प्रतिद्वन्दी डॉ राजीव वैश्य से 344 वोटों से जीत हासिल की। कार्यकारी सदस्यों में डॉ पंकज कामरा, डॉ आशीष टण्डन, डॉ जेवीराय, डॉ अनुज गुप्ता, डॉ अरूप बनर्जी, डॉ जेके सिंह, डॉ सोनिया तिवारी, डॉ उमा जायसवाल, डॉ मनीषा गुप्ता, डॉ कमलाकर सिंह, डॉ वीना गुप्ता, डॉ रेखा श्रीवास्तव, डॉ बीएम सिंघल, डॉ नीरू साहू, डॉ. पंकज कुमार गुप्ता, डॉ. अर्चना जैन, डॉ. अशीष अग्रवाल, डॉ. नीलीमा सोनकर, डॉ. ज्योति भूषण, डॉ. स्वतंत्र सिंह विजयी रहे।