इविवि : सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज में दिखाई गई डॉक्युमेंट्री-1857
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को किया याद
प्रयागराज, 11 अगस्त । इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज, सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज तथा सेंटर फॉर थिएटर एंड फिल्म के संयुक्त तत्वावधान में 'प्रथम स्वतंत्रता संग्राम-1857' डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया।
यह डॉक्यूमेंट्री आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राज्यसभा टेलीविजन द्वारा तैयार किया गया है। इसी के साथ सेंटर ऑफ़ मीडिया स्टडीज में 'मेरी माटी मेरा देश' से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला का प्रारम्भ हुआ।
शुक्रवार को विद्यार्थियों के बीच प्रस्तुत डॉक्यूमेंट्री ने 1857 की आजादी की लड़ाई के बहुत से अनछुए पहलुओं को प्रस्तुत किया। डॉक्यूमेंट्री में जब अपने शहर प्रयागराज और यहां के शहीदों का नाम आया तो विद्यार्थियों का जोश देखते बन रहा था।
दरअसल, राज्यसभा चैनल द्वारा तैयार 'प्रथम स्वतंत्रता संग्राम-1857' डॉक्यूमेंट्री में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में ही शहर को आजादी का अनुभव करने वाले लियाकत अली का भी नाम लिया गया और उनके संघर्ष में शामिल लोगों की कहानी कही गई।
दोनों सेंटर की कोआर्डिनेटर डॉ. विधु खरे दास ने डॉक्यूमेंट्री के सम्बंध में कहा कि इसके माध्यम से हम अपने देश के उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर पा रहे हैं, जिन्होंने अपने प्राणों को न्योछावर कर हमारे लिए आजादी उपलब्ध कराई है। हमें अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।
मीडिया स्टडीज के कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ. धनंजय चोपड़ा ने प्रयागराज के शहीदों रमेश मालवीय, ननका हेला, त्रिलोकी नाथ कपूर, लाल पद्मधर सहित कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जिक्र करते हुए प्रयागराज की आजादी की लड़ाई में भागीदारी की चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि शहर में कई ऐसे स्थल हैं, जो आज भी आजादी की लड़ाई की गवाही दे रहे हैं। हमें इन स्थानों पर पहुंचकर अपने शहीदों को श्रद्धांजलि देनी चाहिए। इस अवसर पर सभी अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित थे।
इविवि की मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ जया कपूर ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में 14 अगस्त को 'आजादी के अमृत महोत्सव थीम' पर पोस्टर और कॉलेज मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के साथ-साथ सेंटर के सभी अध्यापक व नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्य भी भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता सेंटर ऑफ़ मीडिया स्टडीज के लेक्चर हॉल में अपराह्न 2 बजे से प्रारम्भ होगी।