डॉक्टर अपहरण कांड : पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
डॉक्टर अपहरण कांड : पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
गोण्डा, 24 मार्च । डॉक्टर अपहरण कांड में 25 हजार के इनामी बदमाश व उसके एक साथी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इनमें शातिर बदमाश संदीप गौड़ के पैर में गोली लगी है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन दोनों बदमाशों के कब्जे से बाइक, एक तमंचा तथा जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
बीते 8 मार्च को छपिया थाना के गांव संगवा निवासी डॉ भवप्रकाश भारती सादुल्लाह नगर स्थित अपने क्लीनिक से घर जा रहे थे। तभी बदमाशों ने उन्हें अगवा कर लिया था। मौका पाकर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी कि उनके मामा के लड़के मनोज कुमार व ध्रुव चंद्र मौर्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर फिरौती लेने के उद्देश्य से अपहरण कर गन्ने के खेत में बंधक बनाकर रखा था। सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। महज 6 घंटे के भीतर खोडारे थाना के गांव सबना निवासी ध्रुव चंद्र मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तथा इस मामले में दो अन्य अभियुक्त फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए खोड़ारे पुलिस व एसओजी लगातार प्रयास कर रही थी। इसी दौरान मंगलवार की रात्रि 12 बजे के आसपास पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें खोड़ारे थाना के गांव सबना निवासी 25 हजार का इनामी बदमाश संदीप गौड़ पुत्र सीताराम व उसके साथी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान संदीप गौड़ के पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि खोड़रे थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें 25 हजार के दो इनामी बदमाश संदीप गौड़ व अभिषेक को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक बदमाश को गोली लगी है। यह शातिर अभियुक्त डॉक्टर के अपहरण कांड के बाद फरार चल रहे थे। इसमें अच्छा कार्य करने वाली खोड़ारे व एसओजी टीम को पुरस्कृत भी किया जा रहा है। इस तरह जनपद में जितने भी अपराधी हैं। उन्हें पकड़ कर ठीक कर दिया जाएगा।