पीएम ​के कार्यक्रम को लेकर संगम क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों संग मंडलायुक्त ने लिया जायजा

पीएम ​के कार्यक्रम को लेकर संगम क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों संग मंडलायुक्त ने लिया जायजा

पीएम ​के कार्यक्रम को लेकर संगम क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों संग मंडलायुक्त ने लिया जायजा

प्रयागराज,11 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बुधवार को महाकुंभ 2025 की तैयारियों की जमीनी हकीकत जानने के लिए मंडलायुक्त प्रयागराज एवं अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने संगम नोज सहित मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और कार्य में तेजी लाने का कड़ा निर्देश दिया।



मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी प्रयागराज रविंद्र कुमार मादंड, पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा, महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभमेला राजेश द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी बुधवार को सबसे पहले संगम नोज पहुंचे और वहां चल रही तैयारियों के संबंध में जानकारी ली और कार्य को समय रहते पूरा करने का कड़ा निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री के पूजा स्थल की तैयारी, वीआईपी घाट, समेत अन्य घाटों एवं श्रद्धालुओं के लिए तैयार हो रहे पालटून पुल, कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद हनुमान मंदिर कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर, नागवासुकी कॉरिडोर सहित अन्य निर्माणाधीन स्थायी कार्यों का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्थाओं को कड़ा निर्देश दिया कि निर्धारित समय पर काम काे पूरा करें।