महाकुम्भ को भव्य एवं दिव्य बनाने के सुझावों पर हुई चर्चा

उच्च अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यों का ब्यौरा दिया

महाकुम्भ को भव्य एवं दिव्य बनाने के सुझावों पर हुई चर्चा

प्रयागराज, 15 जुलाई। महाकुम्भ 2025 को दिव्य एवं भव्य बनाने तथा प्रयागराज के स्टेक होल्डर्स के सुझावों को महाकुम्भ कार्ययोजना में सम्मिलित करने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत एवं अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर की अध्यक्षता में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन शनिवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन सभागार में किया गया।


महापौर गणेश केसरवानी ने बतौर मुख्य अतिथि कुम्भ की परम्परा पर प्रकाश डालते हुए महर्षि बाल्मीकि तथा यज्ञ करते हुए ब्रह्मा जी की प्रतिमा लगाने, कुम्भ की संस्कृति को दर्शाते हुए एक वैदिक उद्यान का निर्माण कराने, हेरिटेज मोहल्लों के रूप में शहर के कुछ पुराने मोहल्लों को विकसित करने, एयरपोर्ट के बाहर प्रयाग का महत्व दर्शाती हुई प्रतिमा लगाने, बस अड्डों को शहर के बाहर शिफ्ट करने तथा मनकामेश्वर मंदिर के बाहर एक द्वार बनाने का सुझाव दिया।



जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने महाकुम्भ की रूप रेखा का वर्णन किया। तत्पश्चात् नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग ने प्रयागराज को देश की सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट सिटी एवं स्वच्छ शहर के रूप में विकसित करने के लिए बनायी गयी कार्य योजना प्रस्तुत की। उन्होंने सूखे कचरे के निस्तारण के लिए दो स्थल नैनी एवं झूंसी में 20 मी०टन क्षमता तथा 03 स्थलों पर 150 मी0टन के एम0आर0एफ0 के संचालन का कार्य अक्टूबर 2024 तक तथा गीले कचरे के निस्तारण के लिए 200 मी0टन क्षमता के बायो सीएनजी प्लांट की स्थापना का कार्य अगस्त, 2024 तक तथा 15 मी0टन क्षमता के बायो गैस प्लांट की स्थापना का कार्य जुलाई, 2024 तक पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। घाटों के सौन्दर्यीकरण के सम्बंध में नगर क्षेत्र के 21 घाटों में से 08 के सौन्दर्यीकरण हेतु डीपीआर तैयार किया जा रहा है।


प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार चौहान ने बताया कि यहां एक विशाल कल्चरल काम्प्लेक्स, त्रिवेणी पुष्प का नवीनीकरण एवं उच्चीकरण, योगा एवं वेल्नेस सेन्टर, चार धाम के मंदिरों की प्रतिमूर्तियां, संगम आई वाच टावर तथा लोगों के मनोरंजन हेतु अन्य रीक्रियेश्नल गतिविधियों की व्यवस्था कराने का कार्य कराया जाएगा।

इसके अतिरिक्त नवाब यूसुफ रोड, एमजी मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, चन्द्रशेखर आजाद पार्क के तालाब, प्रयागराज फोर्ट एवं कुछ प्रमुख फ्लाई ओवरों पर फसाड लाइटिंग तथा शहर के प्रमुख चौराहों एवं उपयुक्त स्थानों पर सोलर ट्री की स्थापना सौन्दर्यीकरण एवं वहां पर म्यूरल्स लगाने का कार्य कराया जाएगा। अक्षयवट, पातालपुर, सरस्वती कूप एवं भारद्वाज आश्रम को और भव्यता देने के दृष्टिगत वृहद सौन्दर्यीकरण भी कराया जाएगा।


कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द ने कहा कि महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत जनपद में 15 आरओबी बनाये जा रहे हैं, जिसमें से 08 निर्माणाधीन है और उनका निर्माण कार्य जुलाई 2023 तक पूर्ण हो जाएगा। इसके अतिरिक्त 07 रिवर फ्रन्ट टाइप रोड जिसकी कुल लम्बाई 13.25 किमी0 है तथा सभी सुविधाओं से युक्त 07 घाट का भी निर्माण कराया जाएगा।


उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्रयागराज रिंग रोड, प्रयागराज-रायबरेली-लखनऊ मार्ग का विकास, प्रयागराज अयोध्या तथा प्रयागराज बांदा राजमार्ग पर पड़ने वाली रेलवे कासिंग जसरा मे बाईपास का भी निर्माण कराया जा रहा है।

एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा किया जा रहा है। एयरपोर्ट को मेला क्षेत्र से जोड़ने हेतु सूबेदारगंज में आरओबी का निर्माण तथा एयरपोर्ट हेतु एक नये मार्ग का निर्माण भी कराया जा रहा है। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने महाकुम्भ 2019 के अनुभव साझा करते हुए इस यज्ञ में सभी से योगदान करने की अपील की। अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने महाकुम्भ के आयोजन के दृष्टिगत पूर्व की तरह वालेंटियर कल्चर को फिर से विकसित करने पर जोर दिया।