नामपल्ली मण्डल के धोने-कर्नूलु रेलखंड हुआ विद्युतीकृत

नामपल्ली मण्डल के धोने-कर्नूलु रेलखंड हुआ विद्युतीकृत

नामपल्ली मण्डल के धोने-कर्नूलु रेलखंड हुआ विद्युतीकृत

प्रयागराज, 17 मार्च । केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन प्रयागराज की सिकंदराबाद परियोजना द्वारा दक्षिण मध्य रेलवे के गुंतकल एवं हैदराबाद डेकन नामपल्ली मण्डल के धोने-कर्नूलु (54.2 आरकेएम) रेल खण्ड का विद्युतीकरण पूर्ण करने के उपरान्त आज गुरूवार को सीआरएस निरीक्षण का कार्य सम्पन्न कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल किया है।

यह जानकारी कोर के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अमिताभ शर्मा ने देते हुए बताया है कि धोने-कर्नूलु रेल खण्ड के विद्युतीकरण होने से यह गुंटूर मण्डल के गुंटूर-गुंतकल विद्युतीकृत रेल मार्ग से जुड़ता है। इस रेल मार्ग पर लोकल ईएमयू ट्रेन चलायी जा सकेंगी। जिससे दैनिक यात्रियों को लाभ मिलेगा।

कोर के महाप्रबन्धक यशपाल सिंह ने सिकंदराबाद परियोजना की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि कोर ब्रॉडगेज रेलमार्गों को 2023 तक पूर्ण रूप से विद्युतीकृत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। स्वच्छ पर्यावरण के लिए भारतीय रेल को हरित रेल बनाने की राह पर केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन प्रयागराज, अहम भूमिका निभा रहा है।