अगहन पूर्णिमा पर विंध्यधाम उमड़े श्रद्धालु, नवाया शीश

मां के भव्य स्वरूप का दर्शन पाकर निहाल हो उठे भक्त, की मंगलकामना

अगहन पूर्णिमा पर विंध्यधाम उमड़े श्रद्धालु, नवाया शीश

मीरजापुर, 19 दिसम्बर । अगहन पूर्णिमा व छुट्टी का दिन...। श्रद्धालुओं से पटा मां विंध्यवासिनी का आंगन...। रविवार को अगहन पूर्णिमा पर विंध्यधाम में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। आस्थावानों ने श्रद्धाभाव से मां विध्यवासिनी की चौखट पर शीश नवाकर मंगलकामना की। ठंड के बावजूद पूर्णिमा पर भक्त गंगा में डुबकी लगाने के बाद माला-फूल, नारियल प्रसाद लेकर मंदिर की ओर बढ़े। मंदिर की सीढ़ियाें पर मत्था टेक कतारबद्ध हो गए। जयकारे के साथ गर्भगृह पहुंच मां विंध्यवासिनी का विधिवत दर्शन-पूजन किया।
पुष्पों से मां के किए गए भव्य श्रृंगार का दर्शन पाकर भक्त अभिभूत हो उठे। जगत जननी की भव्य आरती के समय मां के जयघोष से विंध्यधाम देवीमय हो रहा था। पूर्णिमा पर जगतजननी आदिशक्ति मां विध्यवासिनी देवी के पावन धाम पहुंचे भक्तों ने मंगलकामना की। क्या छोटे, क्या बड़े सभी श्रद्धा-भाव से मां के भव्य स्वरूप का दर्शन पाने के लिए लालायित दिखे। गंगा में डुबकी लगाने के बाद भक्त माला-फूल, नारियल-चुनरी, रोरी-रक्षा, लाचीदाना-कपूर आदि लेकर मंदिर पहुंचे। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। पूर्णिमा के कारण विंध्यधाम में उमड़ी भीड़ के चलते घंटों कतार में खड़े रहने के बाद श्रद्धालु मां के भव्य स्वरूप का दर्शन पाकर निहाल हो उठे। घंटा-घडिय़ाल, शंखनाद व माता के जयकारे से वातावरण देवीमय हो उठा। मंदिर के गुंबद और हवन कुंड की परिक्रमा करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के बाद भक्तों ने मंदिर परिसर पर विराजमान समस्त देवी-देवताओं के समक्ष शीश नवाया। दर्शन-पूजन के बाद वापस लौटते समय श्रद्धालुओं ने विंध्यधाम में सजी दुकानों से जरूरत के सामान खरीदे। विंध्यधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दृष्टिगत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।