जयंती पर याद किये जा रहे जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

उप मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

जयंती पर याद किये जा रहे जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

लखनऊ, 06 जुलाई । जनसंघ के सस्थापक तथा महान शिक्षाविद् व प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर शनिवार को सिविल अस्पताल पहुंचकर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय, विधायक डा.नीरज बोरा और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि डॉ० मुखर्जी द्वारा देशहित में किया गया अकल्पनीय कार्य एवं उनका आदर्श व्यक्तित्व हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा। राष्ट्र की एकात्मता और अखण्डता के लिए उन्होंने अपना बलिदान दिया था। उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का काम भाजपा ने किया है।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि देश में ''एक प्रधान, एक विधान और एक निशान'' की बात उन्होंने की थी। आज केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार उनके बताये मार्ग पर चलने का काम कर रही है।



उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि भारत की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले, मानवता के उपासक एवं हमारे पथ प्रदर्शक, भारतीय जनसंघ के संस्थापक तथा महान शिक्षाविद् व प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।

आपके द्वारा दिया गया "एक देश, दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे, नहीं चलेंगे" का अमर संदेश भारत की एकता अखण्डता को अक्षुण्ण रखने में सदैव हम सभी को प्रेरित करेगा।