प्रयागराज: पहले का स्लैब रेट समाप्त कर नए मूल्यांकन अनुसार स्लैब रेट निर्धारित करने की मांग
पहले का स्लैब रेट समाप्त कर नए मूल्यांकन अनुसार स्लैब रेट निर्धारित करने की मांग
प्रयागराज, 31 अगस्त । पार्षद किरन जायसवाल ने नगर आयुक्त से कहा है कि जनता से पुराने स्लैब रेट समाप्त कर 2014 के मूल्यांकन के आधार पर नया स्लैब रेट निर्धारित होना चाहिए। ऐसा न करके जल संस्थान द्वारा जनता से कई गुना ज्यादा वाटर टैक्स की वसूली की जा रही है। उन्होंने नगर आयुक्त से 1994 के पहले का स्लैब रेट को तत्काल समाप्त करने की मांग की है।
पार्षद किरन जायसवाल ने कहा कि जनता के ऊपर और अन्याय करते हुए जल संस्थान 2019 के पहले के बकायेदारों से 06 साल का एरियर भी थोप रहा है और अपने नाकामी का ठीकरा शासन पर फोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिन पूर्व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के साथ पार्षदों की बैठक में नगर आयुक्त ने बताया था कि एरियर समाप्ति का निर्णय शासन को लेना है। इस बाबत पार्षद ने शासन को भेजे गए उपरोक्त पत्र की कॉपी नगर आयुक्त से मुहैया कराने की मांग की है। ताकि 06 साल के एरियर पर निर्णय हो सके और जनता को राहत मिल सके।
उन्होंने गृह कर पर ब्याज भी माफ करने की मांग नगर आयुक्त से की है। क्योंकि कोरोना काल में बहुत से लोग आर्थिक तंगी के कारण गृह कर नहीं जमा कर पाए हैं।