बिशप मॉरिस एडगर दान को न्यायालय से नोटिस जारी
बिशप मॉरिस एडगर दान को न्यायालय से नोटिस जारी

प्रयागराज, 21 मार्च (हि.स.)। डायसिस ऑफ लखनऊ के बिशप मॉरिस एडगर दान को न्यायालय ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस मोहम्मद फरहान बनाम बिशप मॉरिस एडगर दान के परिवाद में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या 15 प्रयागराज ने जारी की है।
इस प्रकरण में सिविल लाइंस थाने में बीएनएस की धारा 316 (2) 318 (4) 319 (2) के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि बिशप दान को 11 अप्रैल 2025 को न्यायालय के समक्ष अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर अपना पक्ष रखने का निर्देश है। अन्यथा पत्रावली अग्रसर कार्यवाही हेतु अग्रसारित की जाएगी। यह परिवाद धोखाधड़ी के मामले में दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि, बिशप के विरुद्ध पूर्व में भी धोखाधड़ी के अन्य मामले दर्ज हैं।