गृहमंत्री के कार्यक्रम का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस लाइन लाये गये
गृहमंत्री के कार्यक्रम का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस लाइन लाये गये
वाराणसी, 12 नवम्बर । सरकारी संस्थानों के दुरूपयोग और बड़ालालपुर स्थित पं.दीनदयाल हस्तकला संकुल (टीएफसी) में शुक्रवार को आयोजित भाजपा के प्रदेश स्तरीय संगठनात्मक बैठक के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। संकुल में गृहंमत्री अमित शाह का कार्यक्रम देख सतर्क पुलिस अफसरों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं के आसपास सुरक्षा का घेरा बढ़ा दिया। प्रदर्शन के बाद टीएफसी सेंटर का घेराव करने जा रहे पूर्व विधायक अजय राय, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे सहित अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सभी को नटिनियादाई से पुलिस लाइन लाया गया।
इस दौरान पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि इस सरकार में पहले सरकारी संस्थानों को बेचा रहा है। और जो बना है या बना हुआ है उस सरकारी संस्थानों का दुरुपयोग कर भाजपाईकरण किया जा रहा। भाजपा के कार्यक्रम के लिए लगातार सरकारी संस्थानों का दुरुपयोग किया जा रहा है। आज गृहमंत्री अमित शाह संगठन की बैठक सरकारी संस्थान में कर रहे हैं। काशी के ताना-बाना के नाम पर बना ट्रेड फैसिलिटी सेंटर बड़ा लालपुर अब भाजपाकरण का अड्डा हो गया। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री वहां कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि भाजपा संगठन की बैठक कर रहे हैं। इसके विरोध में हम कांग्रेसजन रोष व्यक्त कर सरकारी संस्थानों का दुरुपयोग बन्द होने की मांग करते हैं।
उधर, विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जा रही महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुराधा यादव और अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया। अनुराधा ने सोशल मीडिया के जरिये विरोध जताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता जेल, दमन, लाठी से न कभी डरा है न कभी डरेगा। जनता के लिए संघर्ष जारी रहेगा। इस जनविरोधी सरकार का दोहरा चरित्र जनता के सामने है। प्रदर्शन में राधिका देवी,शाक्या त्रिपाठी, ओमप्रकाश ओझा,मनीष मोरोलिया,प्रिंस राय खगोलन,चंचल शर्मा,मयंक चौबे,विश्वनाथ कुँवर,पंकज सिंह डब्लू,रोहित दुबे,दिलीप सोनकर,ऋषभ पाण्डेय,विनय राय आदि शामिल रहे।